सनी लियोनी का सामने आया फंकी लुक, फैंस को आया बेहद पसंद
सनी लियोनी सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय रहती हैं. वह इंस्टाग्राम के जरिए अपनी रील और रियल लाइफ से जुड़े अपडेट साझा करती रहती हैं. हाल ही में उन्होंने अपनी कुछ ताजा तस्वीरें साझा की हैं जो कि सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं.
इन तस्वीरों में सनी लंबे ऑरेंज बालों में ब्राइट पिंक लिपस्टिक और लाइट मेकअप के साथ नजर आ रही हैं. नियोन कलर की उनकी जैकेट तस्वीरों में अटेंशन ले रही है.
तस्वीर के कैप्शन के जरिए सनी ने बताया है कि ये तस्वीरें उनके अपकमिंग सॉन्ग के फोटोशूट के दौरान की है. यानि सॉन्ग में ये सनी लियोनी का लुक होगा.
तस्वीर के कैप्शन के जरिए सनी ने बताया है कि ये तस्वीरें उनके अपकमिंग सॉन्ग के फोटोशूट के दौरान की है. यानि सॉन्ग में ये सनी लियोनी का लुक होगा.
सनी इससे पहले भी कई बार फंकी लुक में नजर आ चुकी हैं. उनके इस तरह के लुक की तस्वीरें और फोटोशूट सोशल मीडिया पर वायरल होते रहे हैं.
वर्क फ्रंट की बात करें तो सनी लियोनी इन दिनों साउथ की फिल्मों का रुख कर चुकी हैं. मोतीचूर चकनाचूर में वह आखिरी बार नजर आई थीं. इसके बाद के उनके सभी प्रोजेक्ट साउथ के रहे हैं.
वीरमादेवी, रंगीला, कोका कोला, हेलेन और कोटीगोब्बा 3 जैसी उनकी सभी फिल्में साउथ के प्रोजेक्ट हैं. हालांकि इनमें से कुछ फिल्मों को हिंदी में डब करके भी रिलीज किया जाएगा.
सनी लियोन अपने पति और बच्चों संग अक्सर तस्वीरें शेयर करती हैं. उनका ये लुक फैंस के बीच काफी पसंद किया जा रहा है.