सबके सामने टीवी एक्ट्रेस को ‘गलत जगह’ किया Kiss, जेल में बिताने होंगे 5 साल

लाइव टीवी शोफ्रांस : असल जिंदगी हो या टीवी की दुनिया महिलाएं कहीं भी सेफ महसूस नहीं करती हैं. उनके साथ किसी भी जगह सेक्सुअल असॉल्ट हो सकता है. हाल में एक टीवी एक्ट्रेस के साथ भी ऐसा ही कुछ हुआ है. लाइव टीवी शो के दौरान शो के पैनलिस्ट जीन मिचेल मैरी ने एक्ट्रेस सोराया के ब्रेस्ट पर किस कर दिया. एक्ट्रेस सोराया को शर्मिंदगी का सामना करना पड़ा.

फ्रेंच टीवी के गेम शो ’35 ऑवर्स ऑफ बाबा’ में किम करदाशियां के साथ की गई किडनैपिंग इस शो में नाटकीय रूपान्तरण किया जा रहा था.

उसी दौरान जीन ने सोराया को गाल पर किस करने के बजाय ब्रेस्ट पर किस कर लिया.

यह भी पढ़ें; ‘ऐ दिल है मुश्किल’ की रिलीज़ पर मनसे ने दी नई धमकी

लाइव टीवी शो के होस्ट

सोराया को काफी अपमानित महसूस हुआ.

शो के होस्ट सायरिल हनौना के कहने के बावजूद जीन ने सोराया से माफी नहीं मांगी.

यह भी पढ़ें; हेलेन ने उड़ाया ट्रंप का मजाक, कहा- मरेंगे डायनासोर की मौत

सोराया किम करदाशियां का रोल निभा रही थी, जबकि जीन ने लॉकस्मिथ का किरदार निभाया.

इस घटना का वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो गया है.

खबरों के मुताबिक,  इस घटना पर 250 से ज्यादा शिकायतें आई हैं और सभी मामले की जांच करने की मांग कर रहे हैं. अगर जीन दोषी पाए जाते हैं तो उन्हें पांच साल की जेल और 75 हजार यूरो (करीब 55 लाख रुपए) जुर्माना हो सकता है.

इस शो  ने 35 घंटे तक लगातार चलने का रिकॉर्ड बनाया.
[youtube https://www.youtube.com/watch?v=rX-hwQo7078]

LIVE TV