सदन के बाद सड़क पर प्रदर्शन, कई स्थानों पर कर्फ्यू और हवाई उड़ानें बंद

संसद के दोनों सदनों में नागरिकता संशोधन बिल पास हो गया है. मोदी सरकार -2 के लिए इसे बड़ी जीत के तौर पर देखा जा रहा है. राष्ट्रपति के मंजूर के बाद यह विधेयक कानून का रुप ले लेगा. संसद में भले ही यह बिल पास हो गया हो लेकिन सड़क पर अभी भी इसका प्रदर्शन तेज है. पूर्वोतर के कई राज्यों में इस बिल के खिलाफ संग्राम जारी है. कई जगह पर सुरक्षा व्यवस्था बढ़ाई गई है.

नागरिकता संशोधन बिल

बुधवार को करीब 6 घंटे की बहस के बाद राज्यसभा से नागरिकता संशोधन बिल पास हो गया है. बिल के समर्थन में 125, विरोध में 99 वोट पड़े थे. कांग्रेस, टीएमसी ने इस बिल का विरोध किया और इसे संविधान के खिलाफ बताया. जबकि, बिल के पास होने के बाद पीएम नरेंद्र मोदी ने गृह मंत्री अमित शाह को बधाई दी.

इस बिल का सबसे ज्यादा विरोध असम में हो रहा है. गुवाहटी में राज्य की सरकार ने लोगों को रोकने के लिए कर्फ्यू भी लगा दिया है. जो आज रात करीब 7 बजे तक जारी रहेगा. असम में छात्र भी इस संबंध में सड़क पर उतरकर काफी तोड़फोड़ कर रहे हैं.

विपक्ष के विरोध के बाद भी राज्यसभा में भी पास हुआ “नागरिकता संशोधन बिल”, सोनिया ने बताया ‘काला दिन’

लगातार हो रहे प्रदर्शन को देखते हुए राज्यों में सुरक्षा बढ़ाई गई है. बुधवार देर शाम को असम रायफल्स की दो कॉलम्स को त्रिपुरा में तैनात किया गया है, ताकि किसी भी स्थिति से निपटा जा सके. तिनसुकिया में भारतीय जनता पार्टी के अस्थाई दफ्तर में भी प्रदर्शनकारियों ने आग लगा दी थी. इसके अलावा असम के दस जिलों में इंटरनेट को बंद रखा गया है.

पूर्वोतर के नागरिक इस बिल का सबसे ज्यादा विरोध कर रहे हैं. उन्हें लगता है कि उनसे उनका अधिकार छीन लिया गया है. इसी कारण से वह सड़क पर उतर कर विरोध कर रहे हैं. रेलवे स्टेशन को भी हाई अलर्ट पर रखा गया है.

 

LIVE TV