शास्त्री का दूसरा धमाका, द्रविड़ होंगे आउट, तेंदुलकर बनेंगे टीम के बल्लेबाजी सलाहकार!

सचिन तेंदुलकरनई दिल्ली। टीम इंडिया के हेडकोच रवि शास्त्री मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर को एक बार फिर टीम से जोड़ना चाहते है। शास्त्री ने मंगलवार को बीसीसीआई साथ हुई बैठक में कहा कि वो तेंदुलकर को विदेशी दौरों के लिए भारतीय टीम के बल्लेबाजी सलाहकार के रूप में देखना चाहते है। लेकिन बीसीसीआई अधिकारीयों का कहना था कि यदि सचिन टीम के बल्लेबाजी सलाहार बनते हैं तो उन्हें सीएसी का पद छोड़ना पड़ेगा। इसके अलावा उन्हें आईपीएल टीम मुंबई इंडियंस के मेंटर पद से भी इस्तीफा देना पड़ेगा।

क्रिकेटर मो. शमी से पूछी जाति, नहीं बताया तो घर में घुस कर पीटा

बता दें शास्त्री और बीसीसीआई के बीच हुई बैठक में कार्यकारी अध्‍यक्ष सीके खन्‍ना, सीईओ राहुल जौहरी, कार्यकारी सचिव अमिताभ चौधरी और सीओए सदस्‍य डायना एडुलजी मौजूद थे।

ख़बरों के मुताबिक शास्त्री की मांग सुनने के बाद बैठक में फैसला लिया गया कि टीम इंडिया के सलाहकार की नियुक्ति पर तुंरत नहीं उचित समय पर फैसला लिया जाएगा।

फिलहाल टीम इंडिया श्रीलंका दौरे पर बॉलिंग कोच भारत अरुण, फील्डिंग कोच आर श्रीधर और असिस्टेंट कोच संजय बांगड़ के साथ जाएगी।

श्रीलंका के खिलाफ चयनकर्ताओं ने उतारी ‘धाकड़’ टीम, दिलचस्प होंगे मुकाबले

गौरतलब है कि सचिन उस तीन सदस्‍यीय क्रिकेट सलाहकार समिति (सीएसी) का हिस्‍सा थे जिसने रवि शास्‍त्री का नाम मुख्‍य कोच के पद के लिए प्रस्‍तावित किया था। सीएसी में सदस्‍य के रूप में सौरव गांगुली और वीवीएस लक्ष्‍मण भी शामिल थे।

LIVE TV