श्रीलंका के खिलाफ चयनकर्ताओं ने उतारी ‘धाकड़’ टीम, दिलचस्प होंगे मुकाबले

भारतीय क्रिकेट टीमनई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट टीम वेस्टइंडीज़ दौरा ख़त्म कर चुकी है और 26 जुलाई को श्रीलंका दौरे के लिए रवाना हो रही है। श्रीलंका के खिलाफ भारतीय टीम तीन टेस्ट मैच, पांच अंतर्राष्ट्रीय वनडे मैच और एक अंतर्राष्ट्रीय टी-20 मैच खेलेगी। श्रीलंका दौरे के लिए चयनकर्ताओं ने फॉर्म में चल रहे ओपनर बल्लेबाज शिखर धवन को नजरअंदाज किया है। वहीँ विराट कोहली को टीम का कप्तान और अजिंक्य रहाणे को टीम का उपकप्तान बनाया है।

यह भी पढ़े :-कोच के लिए रवि शास्त्री और विरेंद्र सहवाग के बीच कड़ी टक्कर, आज शाम तक होगा ऐलान

श्रीलंका के खिलाफ टीम में रोहित शर्मा और के एल राहुल की वापसी हुई हैं। इसके अलावा हार्दिक पंड्या को भी पहली बार टेस्ट टीम में शामिल किया गया है।

कैसी रहेगी बल्लेबाजी

रोहित शर्मा को करुण नायर की जगह टीम में लिया गया है। इसके अलावा श्रीलंका दौरे पर टीम इंडिया तीन ओपनर बल्लेबाज लोकेश राहुल, मुरली विजय और अभिनव मुकुंद के साथ जा रही हैं।

वहीँ मिडल आर्डर में कप्तान विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे, चेतेश्वर पुजारा और ऋद्धिमान साहा टीम को मजबूती देंगे।

बता दें टीम से बाहर होने वाले खिलाड़ियों में करुण नायर, स्पिनर जयंत यादव और श्रेयस अय्यर का नाम शामिल है।

कैसी रहेगी गेंदबाजी

टीम में चार तेज और तीन स्पिन गेंदबाज को शामिल किया गया है।

स्पिन गेंदबाजों में आर अश्विन, रवींद्र जडेजा और कुलदीप यादव का नाम शामिल है।

वहीँ तेज गेंदबाजों में भुवनेश्वर कुमार, उमेश यादव, मोहम्मद शमी और इशांत शर्मा का नाम शामिल है।

गौरतलब है कि टीम इंडिया अपने श्रीलंका दौरे पर 21 और 23 जुलाई को अभ्यास मैच खेलेगी। इसके बाद 26 जुलाई से लेकर 16 अगस्त तक उसे तीन टेस्ट मैच खेलने हैं। दोनों टीमों के बीच 20 अगस्त से लेकर 3 सितंबर तक 5 वनडे मैच खेले जाएंगे। वहीं इकलौता टी20 मैच 6 सितंबर को खेला जाएगा।

यह भी पढ़े :-अगले विश्व कप में नहीं खेलेंगे धोनी? बचपन के कोच कुछ यूं दिया जवाब

ये सभी मैच भारतीय समय के अनुसार सुबह 10 बजे से शुरू होंगे।

भारतीय टेस्ट टीम :- विराट कोहली (कप्तान), अजिंक्य रहाणे(उप-कप्तान), मुरली विजय, लोकेश राहुल, अभिनव मुकुंद, चेतेश्वर पुजारा, रोहित शर्मा, ऋद्धिमान साहा (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, आर अश्विन, रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद शमी, उमेश यादव और इशांत शर्मा।

LIVE TV