क्रिकेटर मो. शमी से पूछी जाति, नहीं बताया तो घर में घुस कर पीटा

शमी पर नस्ली टिप्पणियांनई दिल्ली। टीम इंडिया के टॉप गेंदबाज मोहम्मद शमी को नस्लभेद का शिकार होना पड़ा है। ख़बरों के मुताबिक कुछ अंजान युवकों ने शमी के घर में घुसकर उनके साथ मारपीट की। ये घटना शमी के घर के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। शमी की शिकायत पर पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर तीन लड़कों को गिरफ्तार किया, जिन्हें बाद में जमानत पर रिहा कर दिया गया है।

शमी पर नस्ली टिप्पणियां

इस फोटो में ऐसा क्या है जो इरफान की थू-थू हो रही है?

ख़बरों के मुताबिक घटना शनिवार रात कोलकाता के काटजू नगर स्थित शमी के घर के बाहर युवकों से कहासुनी के बाद हुई।

शमी का ड्राईवर उनके घर के पास गाड़ी पार्क कर रहा था इस दौरान गाड़ी एक मोटरसाइकिल से टच हो गई।

इसके बाद नशे में धुत मोटरसाइकिल सवार युवक ने पहले तो ड्राईवर के साथ हाथापाई की और फिर शमी के बीच बचाव करने पर उनके ऊपर नस्ली टिप्पणियां की।

शमी ने बताया कि मामला शांत करने के बाद वो अपने घर गए और खाना खाकर बैठे थे। तभी वो लड़का लगभग 15 मिनट बाद अपने साथ तीन चार लड़को को लेकर वापस आया और उनके घर में घुसने की कोशिश की।

15 साल बाद गांगुली ने की ट्रेन यात्रा, दूसरे यात्री से सीट को लेकर हुई बहस

उनके केयर टेकर ने अंदर जाने से रोका तो उनके साथ मारपीट की और इसी बीच उनमें से एक नौजवान ऊपर आने में कामयाब हो गया।

उन्होंने कहा लड़के ने ऊपर आकर कहा यहां रहना है तो हमारे हिसाब से रहना होगा।” सभी युवक नशे में धुत थे। फिर उन्होंने जाते-जाते मेरे परिवार को जान से मारने की धमकी दी।

शमी ने कहा उन्होंने जाधवपुर थानें इस घटना की शिकायत दर्ज करा दी है।

LIVE TV