सउदी अरब से 25 सितम्बमर तक लौटे बेरोजगार श्रमिकों का खर्च वहन करेगी सरकार

सऊदी अरबनई दिल्ली। सऊदी अरब में फंसे बेरोजगार भारतीयों से विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने भारत लौटने की अपील की।

अपने ट्वीट में विदेश मंत्री ने कहा कि 25 सितम्बेर तक वतन वापसी करने वाले कामगारों का खर्चा सरकार उठायेगी।

उन्होंने लिखा कि विदेश राज्यमंत्री वी के सिंह दो बार भारतीय श्रमिकों की समस्यात निपटाने सऊदी अरब का दौरा कर चुके हैं, अब वह लौट चुके हैं।

सुषमा ने ट्वीट कर की लौटने की अपील विदेश मंत्री ने लिखा कि जिन कंपनियों के बंद होने के कारण वहां के श्रमिक निकाल दिये गये हैं, उनको मेरी सलाह है कि अपने-अपने क्ले म दर्ज करवा कर लौट आयें।

सऊदी अरब सरकार जब इन कंपनियों का फैसला करेगी तो आपके क्लेैम की राशि भी दिलवाई जायेगी, क्लेम तय होने में समय लगता है।

सुषमा स्वराज ने अपनी अपील में लिखा कि जो भारतीय 25 सितम्बबर तक वापसी नही कर पाते हैं, उनकों अपने रहने, खाने और वापसी की सारी व्य वस्थाे स्वंय करनी होगी।

सऊदी अरब में लगभग 10 हज़ार भारतीय श्रमिक बेरोजगार हो गए थे, जिसकी वजह से इनके रहने-खाने की दिक्कितें आने लगी थी।

LIVE TV