संजय राउत को मिली अस्पताल से छुट्टी बोले- ‘अगला सीएम चेहरा शिवसेना का होगा’

नई दिल्ली। महाराष्ट्र में चुनाव के बाद कोई भी पार्टी ने गठबंधन कर बहुमत से सरकार बनाने में सफल नही रही जिसकी वजह से राज्य में राष्ट्रपति शासन लागू कर दिया गया है। इस बीच शिवसेना के राज्यसभा सांसद और पार्टी प्रवक्ता संजय राउत ने अपनी पार्टी से मुख्यमंत्री चेहरा देने की बात कही है। बता दें कि बीमारी के चलते पिछले कुछ दिनों से संजय राउत अस्पताल में भर्ती थे।

वैसे तो शिवसेना और बीजेपी पार्टी के गठबंधन से ही राज्य में राज्य में सरकार बनने की बात चल रही थी लेकिन शिवसेना के 50-50 की शर्त की वजह से ऐसा नहीं हो सका। साथ ही शिवसेना ने भाजपा पर तीखा हमला बोलते हुए बुधवार को कहा कि महाराष्ट्र में दूसरी पार्टियों के सरकार गठन की मुश्किलों का भाजपा आनंद उठा रही है।

वहीं, संजय राउत ने महाराष्ट्र में हाल तक अपने राजनीतिक प्रतिद्वंद्वियों कांग्रेस और राकांपा के साथ सरकार गठन के उनकी पार्टी के प्रयासों के मद्देनजर मुश्किल राह का संकेत देते हुए बुधवार को तीन बार ‘अग्निपथ शब्द ट्वीट किया था। उन्होंने लिखा था कि अग्निपथ, अग्निपथ, अग्निपथ।

गौरतलब है कि महाराष्ट्र में सरकार गठन को लेकर जारी गतिरोध के बीच मंगलवार को राष्ट्रपति शासन लगा दिया गया था। राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी की केन्द्र को भेजी उस रिपोर्ट के बाद यह निर्णय लिया गया था, जिसमें उन्होंने कहा था कि सभी प्रयासों के बावजूद वर्तमान हालात में राज्य में स्थिर सरकार का गठन संभव नहीं है। हालांकि उनके इस फैसले की गैर-भाजपा दलों ने खुलकर आलोचना की है।

बढ़ती फीस की मांग को लेकर छात्रों में आक्रोश, की ऐसी शर्मनाक हरकत

शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे कांग्रेस नेताओं के साथ मुलाकात मुंबई के होटल में जारी है। सरकार पर बातचीत आगे बढ़ सकती है।

LIVE TV