बढ़ती फीस की मांग को लेकर छात्रों में आक्रोश, की ऐसी शर्मनाक हरकत

रिपोर्ट – सुनील सोनकर  

मसूरी। एमपीजी कालेज में छात्रों का गढवाल विश्व विद्यालय कालेजों में फीस वृद्धि को लेकर भारी आक्रोश है जिसको लेकर बुधवार को मसूरी एमपीजी कालेज छात्रसंघ अध्यक्ष प्रिंस पवार के नेतृत्व में कालेज में तालाबंदी कर कालेज को अनिश्चितकालीन के लिये बंद कर दिया गया।

मसूरी

वही कालेज में तालाबंदी के दौरान छात्रों और प्राचार्य एसपी जोशी के बीच तीखी नोकझोंक भी हुई।  छात्रों ने भीख मांग कर और कुलपति व उच्च शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत की शव यात्रा निकालकर अपना विरोध प्रदर्शन जाहिर किया वही शव को आग के हवाले कर जमकर नारेबाजी की ।
छात्रसंध अध्यक्ष प्रिंस पवार,  सुमित भंडारी, जगपाल गुसाई और मनीश नौटियाल ने कहा कि कालेज को जबतक नही खुलने देगे जबतक गढ़वाल विश्वविद्यालय द्वारा बढ़ाई गई फीस को वापस नहीं लिया जाता व उनका आंदोलन जारी रहेगा वह कालेज भी अनिश्चितकालीन के लिए बंद रहेगा। उन्होने कहा कि उत्तराखण्ड में छात्र बढी हुई फीस को लेकर पिछले कई दिनों से आंदोलन कर रहे है।

नशे की हत के विरोध में नशा मुक्त अभियान का किया गया आयोजन, मुख्य अतिथि ने कही यह बात

परन्तु ना तो इस और सरकार ध्यान दे रही है और ना ही कुलपति और उच्च षिक्षा मंत्री। उन्होने कहा कि सरकार षिक्षा के स्तर को बढाने को लेकर सर्व षिक्षा अभियान के तहत गरीब छात्र-छात्राओं को षिक्षा देने पर काम कर रही है वही उच्च शिक्षा में लगातार फीस में वृद्वि की जा रही है जिससे गरीब छात्र देने में अस्मर्थ है उन्होने कहा कि अगर जल्द बढी हुई फीस को वापस नही लिया गया तो कालेज को खुलने नहीं दिया जाएगा।

वही अगर कालेज को जबरदस्ती खोलने का प्रयास किया गया तो आंदोलन को उग्र कर आत्मादाह जैसे कदम भी उठाये जा सकते है।
कालेज प्राचार्य ने साफ तौर पर कहा कि छात्रों के आंदोलन से कई छात्रों का पढ़ाई प्रभावित हो रही है ऐसे में कॉलेज का काम भी नहीं हो पा रहा है इसको लेकर शुक्रवार को पुलिस प्रोटेक्शन के बीच में कालेज को खोला जाएगा।

 

 

LIVE TV