श्रमिक स्पेशल ट्रेन में प्रवासी गर्भवती को हुआ प्रसव, मानिकपुर स्टेशन पर जन्मा बच्चा

मुंबई से पटना जा रही श्रमिक स्पेशल ट्रेन में प्रवासी गर्भवती को प्रसव हो गया, ट्रेन के मानिकपुर स्टेशन पहुंचने पर महिला ने बच्चे को जन्म दिया। रेलवे स्टॉफ ने महिला व नवजात को एंबुलेंस से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भिजवाया। डॉक्टरों के उपचार के जच्चा-बच्चा दोनों स्वस्थ हैं।

मूलरूप से वाराणसी के सीतामढ़ी के रहने वाले अमित शर्मा पत्नी किरन देवी के साथ मुंबई में रह रहे थे। अमित के मुताबिक पत्नी गर्भवती थी और लॉकडान शुरू हो गया था। लॉकडाउन-4 शुरू होने और मुंबई के हालात ठीक न होन के कारण घर लौटने का फैसला किया ताकि पत्नी का सुरक्षित प्रसव कराया जा सके और परिवार देखभल कर सके। इसके चलते काफी प्रयास के बाद मुंबई से पटना जा रही ट्रेन में वाराणसी तक जाने की अनुमति मिल गई। वह पत्नी किरन के साथ ट्रेन में सवार हो गए। ट्रेन चलते ही किरन को प्रसव पीड़ा शुरू हो गई, जो सतना के बाद से बढ़ती गई।

मनिकपुर स्टेशन प्रबंधक आंचल पांडेय ने बताया कि मुंबई से पटना जा रही श्रमिक स्पेशल ट्रेन पर वाराणसी के सीतामढ़ी निवासी अमित शर्मा अपनी पत्नी किरन देवी के प्रसव पीड़ा जानकारी हुई। इसपर ट्रेन को जंक्शन पर रोककर दंपती को उतारा गया और एंबुलेंस बुलाई गई। एंबुलेंस के आने से पहले ही महिला को प्रसव हो गया और उसने बच्चे को जन्म दिया। एंबुलेंस से तत्काल जच्चा और बच्चा को सामुदायिक स्वास्थ केंद्र भेजा गया। डॉक्टरों के उपचार के बाद जच्चा-बच्चा स्वस्थ हैं।

LIVE TV