दिवाली स्मार्टफोन सेल में श्याओमी, सैमसंग, रियलमी सबसे आगे

नई दिल्ली| दिवाली सेल (9 अक्टूबर से 8 नवंबर) के दौरान हुई बिक्री में सबसे ज्यादा स्मार्टफोन श्याओमी, सैमसंग और रियलमी के बिके और इन तीनो स्मार्टफोन कंपनियों की बाजार हिस्सेदारी 57 फीसदी रही और साल-दर-साल आधार पर पिछले साल की समान अवधि की तुलना में बिक्री में 26 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की गई।

श्याओमी, सैमसंग, रियलमी

एक नई रिपोर्ट से बुधवार को यह जानकारी मिली। मार्केट रिसर्च फर्म काउंटरप्वाइंट रिसर्च की ‘मार्केट पल्स’ रिपोर्ट के मुताबिक, यह सेल मुख्य तौर से ई-कॉमर्स प्लेटफार्म अमेजन इंडिया व फ्लिपकार्ट और ओईएम प्रमोशंस (जैसे मी डॉट कॉम) द्वारा लगाया गया, जिसमें भारी छूट और डेबिट व क्रेडिट कार्ड पर नो कॉस्ट ईएमआई जैसे ऑफर्स दिए गए थे।

काउंटरप्वाइंट रिसर्च के शोध विश्लेषक कर्ण चौहान ने एक बयान में कहा, “फ्लिपकार्ट पर सबसे ज्यादा एक्सक्लूसिव स्मार्टफोन थे, जबकि अमेजन को वनप्लस 6टी लांच करने का फायदा मिला।”
एलए 2018 में दिखा कुछ नया, वोल्वो, ल्यूमिनार ने ऑटोनोमस कारों की दिखाई झलक
इस सीजन में जहां श्याओमी सबसे आगे रहा। वहीं, नए स्मार्टफोन कंपनियों में रियलमी ने किसी भी नए ब्रांड की तुलना में रिकार्ड प्रदर्शन किया और ई-कॉमर्स चैनल पर दूसरी सबसे ज्यादा बिकनेवाली ब्रांड बन गई।
न्यूयॉर्क में अनुपम ने की मेयर से की मुलाकात
काउंटरप्वाइंट रिसर्च के एसोसिएट निदेशक तरुण पाठक ने कहा, “रियलमी की बाजार हिस्सेदारी 9 फीसदी रही, जबकि ऑफलाइन चैनल के माध्यम से सबसे ज्यादा वीवो की बिक्री हुई।”

काउंटरप्वाइंट रिसर्च के वरिष्ठ विश्लेषक हनीश भाटिया ने कहा, “उभरते ब्रांड्स जैसे वनप्लस, पोकोफोन, एसुस और एचएमडी नोकिया ने भी त्योहारी सीजन के दौरान अच्छी बिक्री दर्ज की। एप्पल के नए फोन को खास प्रतिक्रिया नहीं मिली।”

LIVE TV