न्यूयॉर्क में अनुपम ने की मेयर से की मुलाकात

न्यूयॉर्क| दिग्गज बॉलीवुड अभिनेता अनुपम खेर ने न्यूयॉर्क के मेयर बिल डी ब्लासियो और उनकी पत्नी शेरलेन मैक्क्रे से मुलाकात की। अनुपम ने बताया कि दोनों को उनका शो ‘न्यू एम्स्टर्डम’ बहुत पसंद है।

Anupam Kher

अनुपम ने जोड़े का आभार जताते हुए ट्वीट कर कहा,”आपसे मिलकर और आपके साथ कुछ समय बिताना मेरे लिए सीखने का बेहतरीन अनुभव रहा। मुझे अच्छा लगा कि आप दोनों को हमारी सीरीज ‘न्यू एम्स्टर्डम’ पसंद आई। जय हो।”

चैम्पियंस लीग : लिवरपूल को हराकर नॉकआउट में पीएसजी

‘न्यू एम्स्टर्डम’ बेलेव्यू से प्रेरित है, जो अमेरिका में सबसे पुराना सार्वजनिक अस्पताल है।

इसमें अनुपम डॉक्टर विजय कपूर की भूमिका में हैं। शो का प्रीमियर 25 सितंबर को हुआ था।

LIVE TV