शोपियों में सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ में 2 आतंकियों को घेरा, एक जवान शहीद
जम्मू-कश्मीर में एक बार फिर शोपियों में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच घमासान हुआ है। इस इस मुठभेड़ में एक जवान के शहीद होने की संभावना जताई जा रही है। बताया जा रहा है कि शोपियां में 34RR, SOG और CRPF की संयुक्त टीम ने मिलकर तलाशी अभियान शुरू कर दिया है।
बता दें कि जम्मू कश्मीर में पिछले कुछ दिनों से लगातार सुरक्षाबलों ने आतंकियों को निशाने पर लिया हुआ है. शोपियां में सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच लगातार दूसरे दिन मुठभेड़ हुई है. इससे पहले गुरुवार को हुई मुठभेड़ में सुरक्षा बलों ने एक आतंकी को मार गिराया था. वहीं बांदीपोरा जिले के गुरेज सेक्टर में नियंत्रण रेखा (एलओसी) के पास घुसपैठ कर रहे तीन आतंकवादियों को सुरक्षा बलों ने मंगलवार देर रात मार गिराया था.
इससे पहले सुरक्षाबलों ने बिजबेहड़ा इलाके में जैश-ए-मोहम्मद के 2 खूंखार आतंकियों को मार गिराया. इसमें जैश-ए-मोहम्मद कमांडर फयाज पंजू भी शामिल है. जम्मू-कश्मीर के डीजीपी दिलबाग सिंह ने बताया कि सुरक्षाबलों को बिजबेहड़ा में आतंकियों की मौजूदगी की खबर मिली. इसके बाद राष्ट्रीय राइफल्स, जम्मू-कश्मीर पुलिस की एसओजी और CRPF ने मिलकर बिजबेहड़ा में सर्च ऑपरेशन शुरू किया.
समाजवादी पड़े पुलिस पर भारी! अब्दुल्ला को हिरासत में लेकर वापस छोड़ना पड़ा
इस दौरान आंतकियों ने सुरक्षाबलों पर फायरिंग शुरू कर दी. जवाबी कार्रवाई में जैश कमांडर फयाज पंजू मारा गया. फयाज पुलवामा हमले का साजिशकर्ता था. वो इस साल जून में अनंतनाग में CRPF पर हुए आतंकी हमले में भी शामिल था, जिसमें 5 जवान शहीद हुए थे.