शेयर बाजार सेंसेक्स 66 अंकों की गिरावट पर बंद

शेयर बाजार मेंमुम्‍बई। देश के शेयर बाजार में सोमवार को गिरावट रही। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 65.58 अंकों की गिरावट के साथ 26,777.45 पर और निफ्टी 19.75 अंकों की गिरावट के साथ 8,201.05 पर बंद हुआ।

बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 54.81 अंकों की तेजी के साथ 26,897.84 पर खुला और 65.58 अंकों या 0.24 फीसदी गिरावट के साथ 26,777.45 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में सेंसेक्स ने 26,901.42 के ऊपरी और 26,729.54 के निचले स्तर को छुआ।

शेयर बाजार में सेंसेक्‍स गिरा

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी सुबह 7.95 अंकों की तेजी के साथ 8,228.75 पर खुला और 19.75 अंक या 0.24 फीसदी गिरावट के साथ 8,201.05 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में निफ्टी ने 8,234.70 के ऊपरी और 8,186.05 के निचले स्तर को छुआ।

बीएसई के मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांकों में हालांकि मिला-जुला रुख रहा। मिडकैप 10.50 अंकों की गिरावट के साथ 11,384.14 पर और स्मॉलकैप 24.21 अंकों की तेजी के साथ 11,172.92 पर बंद हुआ।

बीएसई के 19 में से सात सेक्टरों में तेजी रही। रियल्टी (0.80 फीसदी), आधारभूत सामग्री (0.55 फीसदी), पूंजीगत वस्तु (0.47 फीसदी), औद्योगिक (0.29 फीसदी) और उपभोक्ता सेवा (0.22 फीसदी) सेक्टरों में सर्वाधिक तेजी रही।

बीएसई के गिरावट वाले सेक्टरों में प्रमुख रहे दूरसंचार (1.97 फीसदी), उपभोक्ता टिकाऊ वस्तु (1.39 फीसदी), स्वास्थ्य सेवा (0.97 फीसदी), ऊर्जा (0.54 फीसदी) और तेल एवं गैस (0.54 फीसदी)।

हालांकि शेयर बाजार में सूचकांकों में पिछले सप्ताह आधी फीसदी से अधिक तेजी रही। बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 0.71 फीसदी यानी 189.43 अंकों की तेजी के साथ शुक्रवार को 26,843.03 पर बंद हुआ। इसी तरह, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 0.79 फीसदी यानी 64.15 अंकों की तेजी के साथ 8,220.80 पर बंद हुआ।

शेयर बाजार में सेंसेक्स के 30 में से 18 शेयरों में पिछले सप्ताह तेजी रही। टाटा मोटर्स (12.49 फीसदी), कोल इंडिया (9.81 फीसदी), अडाणी पोर्ट्स (6.68 फीसदी), एक्सिस बैंक (5.79 फीसदी) और एनटीपीसी (5.58 फीसदी) में सर्वाधिक तेजी रही।

सेंसेक्स के गिरावट वाले शेयरों में प्रमुख रहे सन फार्मा (10.57 फीसदी), भेल (8.00 फीसदी), गेल (2.45 फीसदी), ल्यूपिन (2.14 फीसदी) और सिप्ला (2.04 फीसदी)।

बीएसई के मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांकों में भी तेजी रही। मिडकैप 0.42 फीसदी या 47.61 अंकों की तेजी के साथ 11,394.64 पर और स्मॉलकैप 0.34 फीसदी या 37.75 अंकों की तेजी के साथ 11,148.71 पर बंद हुआ।

गुरुवार 2 जून को मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने दूसरे मानसून पूर्वानुमान में कहा कि इस साल जून-सितंबर में मानसून की बारिश औसत से अधिक होगी। पिछले लगातार दो साल मानसूनी बारिश औसत से कम रही है। आईएमडी ने कहा, “समग्र तौर पर देश में मानसूनी बारिश दीर्घावधि औसत का 106 फीसदी रह सकती है।”

दूसरे अनुमान के मुताबिक देश के पश्चिमोत्तर क्षेत्र में मानसूनी बारिश दीर्घावधि औसत का 108 फीसदी और मध्य भारत और दक्षिण भारत में यह 113 फीसदी होगी। विभाग ने देश में जुलाई महीने की मानसूनी बारिश को 107 फीसदी के साथ औसत से अधिक रहने की संभावना जताई और अगस्त महीने के लिए सामान्य रहने की संभावना जताई। पूर्वोत्तर क्षेत्र में हालांकि मानसूनी बारिश 94 फीसदी के साथ औसत से कम रहने की संभावना है।

मंगलवार 31 मई जारी एक आधिकारिक आंकड़े के मुताबिक प्रमुख आठ उद्योगों का उत्पादन अप्रैल में 8.5 फीसदी बढ़ा। यह दर मार्च में 6.4 फीसदी थी और एक साल पहले समान अवधि में नकारात्मक 0.2 फीसदी थी। इन आठ उद्योगों का औद्योगिक उत्पादन सूचकांक (आईआईपी) में 38 फीसदी योगदान होता है।

मंगलवार को ही जारी एक अन्य सरकारी आंकड़े के मुताबिक देश की विकास दर 2015-16 में बड़ी अर्थव्यवस्थाओं में सर्वाधिक 7.6 फीसदी रही। भारत ने जहां चीन को पीछे छोड़ दिया, वहीं देश के लिए भी यह दर पिछले पांच सालों में सर्वाधिक है। बीते वित्त वर्ष की आखिरी तिमाही में विकास दर 7.9 फीसदी रही।

आंकड़े के मुतााबिक वास्तविक प्रति व्यक्ति आय भी 6.2 फीसदी बढ़कर 77,435 रुपये हो गई। बीते वित्त वर्ष में प्रथम तिमाही की विकास दर 7.5 फीसदी, दूसरी तिमाही की 7.6 फीसदी, तीसरी तिमाही की 7.2 फीसदी और चौथी तिमाही की 7.9 फीसदी रही।

LIVE TV