शिवेंद्र हत्याकांडः बड़ा भाई गिरफ्तार, मेडिकल टेस्ट के बाद भेजा गया जेल

रिपोर्ट-अरविंद तिवारी

हरदोई -हरदोई के सडीला कोतवाली के मगरा गांव के पूर्व प्रधान के घर हुए शिवेंद्र हत्याकांड में पुलिस ने मुख्य आरोपी बड़े भाई आलोक उर्फ चंदन को भी आज गिरफ़्तार कर लिया।

पुलिस ने मेडिकल परीक्षण के बाद आलोक को जेल भेज दिया। इससे पहले कल पुलिस ने पूर्व प्रधान पिता उदय सिंह को भी गिरफ्तार कर जेल भेजा था और क़त्ल में इस्तेमाल लाइसेंसी रिवॉल्वर भी बरामद की थी।

आपको बता दें मगरा मजरा अटसलिया के पूर्व प्रधान उदय सिंह के घर संपत्ति को लेकर भाइयो में विवाद हुआ था। जिसके बाद पिता उदय सिंह के उकसावे में आकर बड़े भाई आलोक उर्फ चंदन ने छोटे भाई शिवेंद्र उर्फ बंदन की गोली मारकर हत्या कर दी थी।

शहर में लगी स्ट्रीट लाइट बदलने पर विधायक ने किया विरोध, लगाया ये आरोप

इस हत्यकांड से समूचे क्षेत्र में सनसनी फैल गयी थी। पुलिस ने शिवेंद्र की पत्नी की तहरीर पर उदय सिंह और उसके बड़े पुत्र को गिरफ्तार कर लिया है।

LIVE TV