शिवपाल : पहले प्रधानमंत्री मौनी बाबा थे, अब हैं फेंकू

शिवपालरायबरेली। समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव ने शनिवार को यहां कहा कि पहले वाली सरकार के प्रधानमंत्री मौनी बाबा थे तो आज की सरकार के प्रधानमंत्री फेंकू हैं। उन्होंने कहा कि आज के प्रधानमंत्री काम कुछ नहीं करते, लेकिन बातें बड़ी-बड़ी और मीठी करते हैं।

रायबरेली की बछरांवा विधानसभा क्षेत्र के विधायक रामलाल अकेला की माता की मूर्ति के अनावरण पर आयोजित समारोह में शिवपाल ने कहा, “हमारे विधायक अकेला जी ने जिस मां की कोख से जन्म लिया उसका मान रखा है।” उन्होंने कहा कि माता-पिता को हमेशा याद रखना चाहिए। जो लोग अपने बड़ों का मान रखते हैं, जीवन में सफलता प्राप्त करते हैं और ऊंचाइयों पर पहुंचते हैं।

यादव ने कहा, “आपने कांग्रेस, भाजपा, बसपा और सपा सभी का शासन देखा है। कौन खरा उतरा, किसने काम किया, केवल समाजवादी पार्टी ने। जब-जब नेताजी मुलायम सिंह यादव ने सत्ता संभाली तब-तब गांव और गरीबों से ही विकास की शुरुआत की। किसानों के कर्जे माफी हो या लड़कियों की फीस माफी, सब नेताजी के कार्यकाल में हुई।”

शिवपाल ने व्यंग्य कसा कि प्रधानमंत्री ने बैंकों में 15-15 लाख रुपये जमा कराने के लिए गरीबों के खाते तो खुलवा दिए, लेकिन उनमें हमारी अखिलेश सरकार ने समाजवादी पेंशन के रूप में 500-500 रुपये जमा कराए।

LIVE TV