क्रिकेट के इतिहास में बाप-बेटे ने मिलकर बनाया ऐसा रिकॉर्ड…

शिवनारायण चंद्रपॉलनई दिल्ली क्रिकेट के मैदान पर हर रोज एक नया रिकॉर्ड बनाता है। लेकिन वेस्टइंडीज के बल्लेबाजों शिवनारायण चंद्रपॉल ने प्रथम श्रेणी मुकाबले में अपने बेटे टैग नारायण चंद्रपॉल के साथ मिलकर एक जबरदस्त विश्व रिकॉर्ड बना दिया। इस बाप-बेटा जोड़ी ने एक ही पारी में अर्धशतक बनाकर रिकॉर्ड अपने नाम दर्ज किया। जिसके बाद ये दोनों ऐसा करने वाली पहली बाप-बेटा जोड़ी बन गए हैं।

बाप-बेटे ने मिलकर ठोंका अर्धशतक

वेस्टइंडीज रीजनल प्रोफेशनल क्रिकेट लीग चार दिवसीय टूर्नामेंट में इस बाप-बेटे की जोड़ी ने जमैका के खिलाफ मुकाबले में एक ही पारी में अर्धशतक का रिकॉर्ड बना दिया।

पहली पारी में बल्लेबाज टैगनारायण ने जहाँ 58 रन बनाये, वहीं उनके पिता शिवनारायण ने उसी पारी में 57 रनों का योगदान दिया। पांचवें नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे शिव ने अपने बेटे के साथ चौथे विकेट के लिए 38 रनों की साझेदारी भी की।

जमैका की पहली पारी के 255 के जवाब में गयाना ने 262 रन बनाये थे।

दूसरी पारी में जमैका ने सिर्फ 188 रन बनाये और गयाना को जीत के लिए 182 रनों का लक्ष्य मिला, जिसे उन्होंने 3 विकेट खोकर हासिल कर लिया। दूसरी पारी में टैगनारायण खाता खोलने बिना रिटायर्ड हर्ट हुए और शिवनारायण चंद्रपॉल भी 5 रन बनाकर आउट हो गए।

उल्लेखनीय है कि, अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद अभी भी चंद्रपॉल गयाना की तरफ से प्रथम श्रेणी क्रिकेट खेल रहे हैं। साथ ही उनके साथ उनके बेटे टैगनारायण चंद्रपॉल भी सलामी बल्लेबाज के तौर पर इसी टीम के साथ खेलते हैं।

LIVE TV