शिमला में मौसम की पहली बर्फबारी

मुंबई | हिमाचल प्रदेश के पर्यटक स्थल शिमला और मनाली बर्फ की चादर में लिपटे हैं। राज्य की राजधानी में बुधवार सुबह मौसम की पहली बर्फबारी हुई है। मौसम विभाग ने यह जानकारी दी।

Shimla

बर्फीली हवाओं के कारण न्यूनतम तापमान में गिरावट आई है।शिमला के पास के पर्यटक स्थलों, जैसे कुफरी, फागू और नारकंडा में भी बर्फबारी हुई।

इसी तरह मनाली के पास की पहाड़ियों जैसे सोलांग, गुलाबा और रोहतांग पास (मनाली से 52 किलोमीटर दूर) में भी बर्फबारी हुई है। किन्नौर जिले के कल्पा और लाहौल-स्पीति जिले के केलोंग में लगातार दूसरे दिन बर्फबारी हुई।

मौसम विभाग के एक अधिकारी ने आईएएनएस को बताया, “सोमवार से हो रही व्यापक बर्फबारी और बारिश के साथ राज्य के अधिकांश स्थानों पर तापमान हिमांक बिंदु से नीचे रहा।”

किन मुद्दों पर कांग्रेस लड़ेगी लोकसभा चुनाव का रण

धर्मशाला के आस-पास हिमालय के धौलाधर पर्वतमाला बर्फ की चादर में लिपटी है।मौसम विभाग के एक अधिकारी ने कहा, “लाहौल-स्पीति, चंबा, मंडी, कुल्लू, किन्नौर, सिरमौर और शिमला जिलों के उच्च ऊंचाई वाले क्षेत्रों में मध्यम से भारी बर्फबारी हुई।”

वहीं धर्मशाला, पलामपुर, सोलन, नहान, बिलासपुर, उना, हमीरपुर और मंडी जैसे राज्य के निचले इलाकों में बारिश से तापमान में गिरावट आई है। टूर ऑपरेटर्स के अनुसार, बर्फबारी की खबर के बाद से ही पर्यटकों का आगमन शुरू हो जाएगा।

LIVE TV