शिक्षक की मांग के लिए जनदर्शन में पहुंचे दमकाडीह के ग्रामीण, जमकर काटा बवाल

रिपोर्ट -चन्द्रप्रकाश सिन्हा

धमतरी/छत्तीसगढ़।छत्तीसगढ़ में शिक्षा का स्तर साल दर साल गिरते जा रहा है .सरकारी विभागों में पदस्थ अधिकारी-कर्मचारी अपने बच्चों को सरकारी स्कुलों में पढाने के बजाय प्राइवेट स्कूलों में पढा रहे है.

शिक्षक की मांग

जिससे सरकारी स्कूलों का स्तर दिन प्रतिदिन गिरते जा रहा है .प्राइवेट स्कूलों में मनमानें शुल्क लिया जा रहा है जिससे गरीब परिवार सरकारी स्कूल में अपने बच्चों को पढाने के लिए मजबूर है .

जहां सरकारी स्लूलों में बच्चों को उच्च शिक्षा देने के बजाय दालभात खिलाया जा रहा है .जहां धमतरी जिला के कुरूद विकास खंड के ग्राम दमकाडीह में पहली कक्षा से लेकर पांचवीं कक्षा के बच्चों को पढाने के लिए सिर्फ 01 शिक्षक उपस्थित है .

कोसमर्रा में हो रही है अवैध मुरूम उद्खनन, जिम्मेदारी अधिकारी मौन…..

जिसका आधा समय आफिस काम और प्रशासनिक कार्यों में निकल जाता है. जिससे बच्चों के शिक्षा गुणवत्ता भी प्रभावित हो रहा है . जिसे देखते हुए दमकाडीह के ग्रामीण कलेक्टर जनदर्शन में शिक्षक की मांग लिये पहुंचे थे.

 

 

LIVE TV