शाहगंज रेलवे स्टेशन पर महिला ने दिया बच्चे को जन्म

REPORT- RAJ SAINI/JAUNPUR

भारत सरकार के रेल मंत्रालय के लाख कोशिशो के बावजूद भी रेलवे स्टेशन पर ऐसी तस्वीर देखने को मिलता है, जिसे शायद ही कभी आपने देखा सुना होगा। ट्रेन की इंतजार मे पहुंची  महिला यात्री ने बच्ची को जन्म रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म पर दिया है।

ताजा  मामला जौनपुर के शाहगंज रेलवे स्टेशन के प्लेट फार्म नंबर एक का है। आखिर प्लेट फार्म से लेकर सड़को के किनारे गर्भवती महिलाये बच्चे को जन्म किस मजबूरन मे देती है, इसके पीछे सरकारी ब्यवस्था जिम्मेदार  है, या परिजन।

स्टेशन पर बच्चे को जन्म

पूरा मामला शाहगंज रेलवे स्टेशन के प्लेट फार्म नंबर एक की है जहा  पर गर्भवती महिला यात्री बच्ची  को जन्म दिया है , स्थानीय लोगो के सूचना के बावजूद दर्द से कहरती रही  महिला यात्री को रेलवे पुलिस व कोई भी रेलवे के जिमेदार अधिकारी मौके पर नहीं पहुंचे  प्रसव के बाद दर्द से तडपती महिला यात्री  व जन्मे नवजात बच्ची के स्थानीय लोगों की मदद से 108 एम्बुलेंस से अस्पताल में भर्ती कराया गया जहाँ चिकित्सक की माने तो दोनो जच्चा बच्चा स्वस्थ है।

सरकारी अस्पताल मे भर्ती यह परिवार बाराबंकी  का रहने वाला है। महिला यात्री मनीषा अपने पति सोनू के साथ शाहगंज  से अपने घर बाराबंकी  जाने के लिए ट्रेन का इन्तजार कर रहा था । शाहगंज के प्लेट फार्म नंबर एक पर गाड़ी का इंतजार कर रहा था।

जिला अस्पताल परिसर से एक तीमारदार की बाइक चोरी, घटना CCTV में कैद

तभी  गाड़ी आती उसके पहले गर्भवती महिला को प्रसव पीढ़ा हुआ, और प्लेट फार्म पर ही बच्ची को जन्म दे दिया। आरोप है  कि प्लेटफार्म पर प्रसव के बाद महिला यात्री दर्द से तडपती रही लेकिन रेलवे विभाग के जिम्मेदार अधिकारी गर्भवती  महिला यात्री को देखने नहीं पहुंचे, स्थानीय लोगों की मदद से सरकारी एम्बुलेंस से  दोनों जच्चा बच्चा को शाहगंज  सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मे भर्ती कराया गया ।

रेलवे विभाग के जिम्मेदार अधिकारी सही समय से पहुंच महिला  यात्री की मदद किये होते तो मजबूर मे बच्ची को रेलवे स्टेशन के प्लेट फार्म पर जन्म नही देनी पड़ती। इस रिपोर्ट के बाद रेलवे विभाग इस तरह के महिला यात्रियो के लिये अलग से सुविधा देने की क्या कोई नया कवायद करेगी, या फिर आने वाले समय मे भी बच्चे प्लेट फार्म पर जन्म लेते रहेंगे।

LIVE TV