शायद ही देखा होगा एक पानी में तैरता होटल, 2021 की बुकिंग अभी से हो गई है शुरु
हम अक्सर बाहर घूमने जाते हैं और ऐसी जगह रुकना चाहते हैं जहां आप आराम महसूस कर सकें. ऐसे में आपको कई बार अच्छे होटल मिलते तो कई बार बेहद ही खूबसूरत होटल मिलते हैं.
लेकिन सोचिए अगर आपको पानी में तैरता हुआ होटल मिले तो आप क्या करेंगे. अब ऐसा सुनकर आपको भी वहां जाने का मन कर रहा होगा. आज हम आपको ऐसे ही एक होटल की बात बताने जा रहे हैं जिसका निर्माण स्वीडन की ल्यूल नदी पर किया गया है.
जानिए सावन के इस पवित्र महीने का महत्व और पूजा विधि
बता दें, इस होटल की खास बात ये है कि गर्मी के दिनों में ये होटल ल्यूल नदी में तैरता दिखाई देगा जबकि सर्दियों में ये नदी में जम जाएगा तो एक ही जगह पर बना हुआ दिखाई देगा. दरअसल ल्यूल नदी सर्दियों में जम जाती है ऐसे में नदी में तैरता होटल भी जम जाएगा. इस होटल में मौजूद स्पा सेंटर, वेलनेस थीम पर आधारित है. यहां पर ग्राहकों के न्यूट्रिशन, कसरत और मन की शांति के लिए विशेष थैरेपी दी जाएंगी. सुनकर ही आपको सुकून मिल रहा होगा. जामते हैं इसके बार में.
दरअसल, ल्यूल नदी पर बन रहे इस होटल में रहने के लिए लोग अभी से बेताब दिखाई दे रहे हैं. लोगों में होटल में ठहरने को लेकर इस कदर क्रेज है कि साल 2021 के लिए अभी से बुकिंग शुरू हो गई है. यानि इस पर काम अभी चल रहा है और इसे देखने के लिए लोग अभी से बेताब हैं. ल्यूल नदी में बन रहे होटल और स्पा द आर्कटिक बाथ में रहने के लिए एक दिन का किराया करीब 815 पाउंड होगा. भारतीय रुपये में एक दिन के किराए की कीमत 75 हजार रुपये होगी.