रात को जिस लड़के के साथ लिए थे फिरे सुबह उसकी इस हरकत से लड़की ने तोड़ दी शादी

मध्यप्रदेश के ग्वालियर में शादी से जुड़ा एक अनोखा मामला सामने आया है। यहां एक दूल्हा-दुल्हन ने रात को खुशी-खुशी सात फेरे लेकर शादी के बंधन में बंधे, लेकिन सुबह लड़के वालों की एक हरकत से लड़की इस कदर गुस्सा हुई कि उसने उसी वक्त शादी तोड़ दी।

शादी
दरअसल, दतिया के बड़ा बाजार के रहने वाले ज्वेलर्स द्वारिका प्रसाद अग्रवाल की बेटी शिवांगी की शादी फालका बाजार के रहने वाले सुरेश अग्रवाल के बेटे प्रतीक के साथ तय हुई थी। शुक्रवार को दूल्हा बारात लेकर शादी रचाने पहुंचा था, लेकिन शनिवार को उसे बगैर दुल्हन के ही घर लौटना पड़ा। यह शादी समारोह जीवाजी क्लब में आयोजित किया गया था।
जानकारी के मुताबिक, दुल्हन शिवांगी इंजीनियरिंग और एमबीए डिग्रीधारी है और ग्वालियर में जॉब करती है, जबकि दूल्हा प्रतीक ने बीकॉम किया हुआ है और फालका बाजार में सेनेट्री की दुकान चलाता है।

सिर्फ इसनी सी उम्र में छोड़ा अपना घर और थामा ISIS का दामन, कल बेटे को दिया जन्म
दुल्हन बनी शिवांगी के पिता ने बताया कि रात में फेरे और बाकी रस्मों के पूरे हो जाने के बाद शनिवार सुबह जब विदाई की तैयारी की जा रही थी, तभी दूल्हे के पिता सुरेश ने दुल्हन के सूटकेस में रखे गहने और सामान दिखाने को कहा। लेकिन इस बात को लेकर दोनों पक्षों में विवाद हो गया, जिसके बाद दुल्हन और उसके पिता ने वर पक्ष पर दहेज मांगने का आरोप लगाते हुए शादी तोड़ दी और कहा कि हमें ऐसे लोगों से रिश्ता नहीं रखना।
बाद में मौके पर पुलिस को बुलाया गया, लेकिन फिर भी बात नहीं बनी। वर पक्ष ने दहेज में मिले रुपये और सारा सामान वधु पक्ष को लौटा दिया और दोनों पक्षों ने शादी तोड़ दी। दुल्हन ने आरोप लगाया कि वर पक्ष की ओर से रुपयों की मांग की जा रही थी। शादी के बाद लड़के वाले कार की मांग भी करने लगे थे। प्रतीक ने मुझसे सैलरी के रुपये भी मांगे, इसलिए मैंने शादी तोड़ दी।

कुंभ मेला खत्म होने के बाद भी यहाँ से कोई नहीं लौटेगा भूखा, क्यों कि ये शख्स कर रहा है ऐसा काम…
हालांकि लड़के वालों ने दहेज के आरोपों को झूठा करार दिया है। उनका कहना है कि हमने कोई दहेज नहीं मांगा और न ही विदाई के वक्त भी कुछ मांग की। दूल्हे के पिता ने बताया कि हमने दुल्हन के सूटकेस में रखीं साड़ियां और जेवरात को देखने और गिनने के लिए दिखाने को कहा था, जिससे सामान का पता रहे। लेकिन इसी बात पर दुल्हन और उसके पिता ने शादी तोड़ दी। हमें नहीं पता ऐसा क्यों किया गया।

LIVE TV