शादी का वादा कर ABVP का कार्यकर्ता लड़की से करता रहा दुष्कर्म, फिर मुकरा शादी से, पुलिस कर रही आनाकानी !
रिपोर्ट – काशीनाथ
वाराणसी : बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का नारा देने वाली पीएम मोदी और प्रदेश में कानून व्यवस्था को सुचारू रुप से चलाने का दावा करने वाली सरकार के दावे फेल होते नजर आने लगे हैं |
शिक्षा की नगरी काशी में प्राचीन विश्वविद्यालय डॉ. सम्पूर्णानन्द विश्वविद्यालय में छात्राओं की अस्मत एक खिलवाड़ बनकर रह गई है |
विपक्षी दलों के नेताओं या कार्यकर्ताओं पर तेजी दिखाने वाली योगी सरकार की पुलिस छात्रा को इंसाफ दिलाने में इतनी देरी क्यों लगा रही है |
सवाल ये उठता है कि घोसी के सांसद के ऊपर 12 घंटे में कार्रवाई शुरू करके चंद दिनों में कुर्की का आदेश करवाने वाली योगी की पुलिस इस छात्रा के मामले में लेटलतीफी क्यों कर रही है?
वाराणसी के सम्पूर्णानन्द संस्कृत विश्वविद्यालय की छात्रा ने छात्रसंघ के अखिल भारतीय विश्व हिन्दू परिषद के अध्यक्ष प्रांजल पाण्डेय के खिलाफ पत्रकारिता विभाग की छात्रा ने शादी का झांसा देकर शारीरिक संबंध बनाने का आरोप लगाया है |
छात्रा ने बताया कि प्रांजल पांडेय के द्वारा पूर्व में छात्रसंघ भवन में दुर्व्यवहार करने पर छात्रा ने अपनी हाथों की कलाई तक काट ली थी |
छात्रा ने बताया कि प्यार का झांसा देकर प्रांजल पाण्डेय उसके साथ शारीरिक संबंध बनाता रहा और शादी का वादा करता रहा लेकिन जब छात्रा ने शादी के लिए जिद करने लगी तो प्रांजल पाण्डेय मुकरने लगा और छात्रा को बदनाम करने की धमकी देने लगा और विश्वविद्यालय की दीवारों पर छात्रा का नाम लिखकर उसे बदनाम करने लगा |
दर्दनाक! पटना में एसयूवी ने फुटपाथ पर सो रहे 4 बच्चों को रौंदा, 3 की मौत
छात्रा की माने तो प्रांजल ABVP का कार्यकर्ता होने के नाते सत्ता पक्ष उसका सपोर्ट कर रहा है | जिसके वजह से उस पर अब तक पुलिस कार्रवाई नही कर पाई है | बल्कि उल्टा प्रांजल की तरफ से उसपर समझौता करने का दबाव बनाया जा रहा है |
छात्रा का आरोप है कि चेतगंज थाने में मुकदमा दर्ज करने के 1 महीने के बाद भी कार्रवाई नहीं हुई और इससे खिन्न होकर छात्रा ने वाराणसी के एसएसपी के दरवाजे पर दस्तक दी है | फिलहाल एसएसपी ने इस मामले में जल्द कार्यवाही की बात की है |
अब सवाल ये उठता है कि क्या न्याय पाने के लिए अकेले संघर्ष करने वाली छात्रा को न्याय मिल पायेगा ? क्या यूपी की वाराणसी पुलिस निष्पक्ष होकर कार्रवाई करेगी ? या आरोपी को सत्ता पक्ष का लाभ मिलेगा ?
फिलहाल ये भविष्य के गर्त में है लेकिन क्या ये सच है कि अगर आप सत्ता के साये में हैं तो आप कोई भी गलती करिए आपका कोई कुछ बिगाड़ नहीं सकता |