दर्दनाक! पटना में एसयूवी ने फुटपाथ पर सो रहे 4 बच्चों को रौंदा, 3 की मौत
पटना। बिहार की राजधानी पटना के अगमकुआं थाना क्षेत्र में बुधवार को तड़के करीब ढाई बजे एक अनियंत्रित फार्च्यूनर एसयूवी ने फुटपाथ पर सो रहे चार बच्चों को कुचल दिया जिसमें तीन बच्चों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, जबकि एक बच्चा गंभीर रूप ये घायल है। इधर, घटना से आक्रोशित लोगों ने कार चालक को पकड़ लिया और जमकर पिटाई कर दी, जिससे उसकी भी मौत हो गई। कार पर सवार एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया।
मृतकों की पहचान भागीरथ मांझी के 13 वर्षीय पुत्र रोहित कुमार, दशरथ मांझी के 9 वर्षीय पुत्र हरेंद्र कुमार और जीतन मांझी के 11 वर्षीय पुत्र राजीव कुमार के रूप में हुई है। जबकि ललित जी का पुत्र 15 वर्षीय मनीष कुमार का गंभीर अवस्था में अस्पताल में इलाज चल रहा है।
पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि कुम्हरार इलाके में चार बच्चे फुटपाथ पर सो रहे थे, तभी एक अनियंत्रित एसयूवी ने चारों बच्चों को कुचल दिया। इस घटना में घटनास्थल पर ही तीन बच्चों की मौत हो गई जबकि एक बच्चे के पैर की हड्डी टूट गई। सभी मृतक नौ से 12 वर्ष के बीच के हैं।
पटना के सहायक पुलिस अधीक्षक बलिराम चौधरी ने बताया कि इस हादसे में घायल एसयूवी सवार एक व्यक्ति तथा घायल बच्चे को इलाज के लिए स्थानीय एक अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है। उन्होंने बताया कि मृतक एसयूवी चालक की पहचान अभी तक नहीं हो पाई है।
शादी के सीजन में अगर आप बेहतरीन साड़ी खरीदने का मन बना रही हैं तो चेन्नई की इन जगहों से करें शॉपिंग।
इस हादसे के बाद आक्रोशित लोगों ने सड़क जाम कर प्रदर्शन किया। बाद में पुलिस ने लोगों को समझा-बुझाकर सड़क से हटाया। पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है।