कुंभ में अनोखे तरीके से किया जाएगा शहीदों को याद, बसाया गया गांव

रिपोर्ट- सईद रजा

प्रयागराज। संगम तट पर लगे दुनिया के सबसे बड़े मेले कुम्भ में दूसरी बार शहीदों का भी एक गाँव बसाया गया है। यहाँ देश को आज़ाद कराने के  साथ साथ, कारगिल युद् , मुंबई 26-11 के आतंकी हमले में अपने प्राणों की आहुति देने वाले शहीदों के  परिजन यहाँ श्रद्धांजलि और हवन का हिस्सा बनने आएंगे।

कुम्भ क्षेत्र के सेक्टर 14 स्थित संत श्री बालक योगेश्वर दास जी महाराज के शिविर में इनके लिए 30 झोपडिया बनी है साथ ही कई सेना टेंट भी लगवाए गए है। इससे पहले 2013 के कुंम्भ में भी इस गांव को बसाया गया था।

कुम्भ प्रयाग में ऐसा दूसरी बार हो रहा है की शहीदों का नगर बसाया गया हो। शहीदों के इस नगर में  कारगिल युद्ध , मुंबई 26-11 के आतंकी हमले , 1971 की लड़ाई समेत अन्य आतंकी हमले में अपने प्राणों की आहुति देने वाले शहीदों के परिवार वाले आएंगे। यह पूरा आयोजन 31 जनवरी से रखा गया है।

काफी शहीदों के परिजननों को संदेशा भेजवा भी दिया गया है। कारगिल ,मुंबई,और देश की आजादी में देश के लिए जान देने वालो की तस्वीर भी पूरे नगर में सजाई  गई है। शिविर में विशाल यज्ञशाला बनाया गया है जहा 100 हवन कुंड बने हुए है। यहाँ पर शहीदों के लिए शत कुण्डीय अति विष्णु महायज्ञ होगा इसमें शहीदों के नाम की आहुतिय दी जायेगी। इसके लिए बनारस से पंडित भी बुलाये जा रहे है।

शहीदों के इस नगर को देखने के लिए अभी से ही श्रधालुओं का जमावड़ा लगने लगा है। शहीदों के इस नगर में शहीदों के परिजन को किसी तरह की दिक्कत न हो इसके लिए कई इंतजाम किये गए है।

हवन कुंड में प्रवेश करने के लिए सभी को गेरू रंग का गमछा पहनना पड़ेगा जिसके बाद ही कोई श्रद्धालु हवन में बैठेगा। शहीदों के परिजनों के रहने का भी काफी भव्य व्यवस्था की गई है। 30 आधुनिक झोपडिया और 16 टेंट बने हुए है।

सबरीमाला में प्रवेश करने वाली 2 महिलाओं के लिए सुप्रीम कोर्ट ने सुनाया ये फैसला

ख़ास बात यह है की टेंट  मिलिट्री (ग्रीन )रंग का रखा गया है जिसमे परिजनों रहेंगे। बद्री नाथ धाम के श्री बालक योगेश्वर दास जी ने 2005 में पहली बार शहीद परिवारों के लिए अति विष्णु महायज्ञ किया था। जम्मू में हुए इस महा  यज्ञ में कारगिल में शहीद हुए जवानो के परिवार वाले शामिल हुए थे।

 

ऐसा दूसरी बार हो रहा है कुम्भ प्रयाग के इतिहास  में की ऐसे नगर का गठन किया गया हो

LIVE TV