शर्मसार शादी का झांसा देकर 9 माह तक युवती के साथ करता रहा दुष्कर्म

इंदौर : मध्यप्रदेश के इंदौर से रिश्तों को शर्मसार कर देने वाली घटना सामने आई है जहां  शादी का झांसा देकर युवती को 9 माह तक किराए के कमरे में लिव इन रिलेशनशिप में रखकर बलात्कार करने वाले युवक को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपी ने पीड़‍िता से से शारीरिक संबंध बनाने के साथ उससे डेढ़ लाख रुपए भी ऐंठ लिए थे। महिला ने उक्त पैसे वापस मांगे तो वह धमकाने लगा था।

पुलिस के अनुसार, फरियादिया ने वरिष्ठ आधिकारियों को एक लेखी शिकायत आवेदन पत्र जांच दिया था। पत्र में महिला ने बताया कि आजाद नगर गोल चौराहा पर वह पास दानिश पिता शब्बीर एहमद खान रहता है। मेरी उससे दोस्ती हो गई थी। दोस्ती के बाद आरोपी ने कहा कि मैं कुंवारा हूं और आपसे शादी करना चाहता हूं। मैंने इनकार किया तो वह जिद करने लगे। इसी दौरान उसने एक कमरा किराए से लिया और मेरे साथ उक्त कमरे में दिन के समय रहने लगा।

शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए डीआईजी और कमिश्नर ने किया जिले भर का दैरा

इस दौरान कई बार आरोपी ने संबंध बनाए। जब मैंने शादी करने की बात कही तो उसने इनकार कर दिया। कुछ दिन बाद वह अपने घर से फरार हो गया। मामले में कनाडिय़ा पुलिस ने धारा 376 का प्रकरण दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी थी। गुरुवार रात मुखबीर की सूचना से दानिश को आजाद नगर चौराहे से पकड़ा। आरोपी से पूछताछ जारी है।

LIVE TV