शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए डीआईजी और कमिश्नर ने किया जिले भर का दैरा

Riport- VIJAY KUMAR

मुज़फ्फरनगर-मुज़फ्फरनगर सुप्रीम कोर्ट द्वारा अयोध्या के राम मंदिर पर आने वाले फैसले से पहले ही अलर्ट थी ।जिसको लेकर जनपद को पूरी तरह छावनी में तब्दील किया हुआ था और अधिकारी खुद सड़को पर दौड़ रहे थे।सुप्रीम कोर्ट द्वारा राम मंदिर के पक्ष में फैसला सुनाने के बाद सहारनपुर मंडल के डीआईजी व कमिश्नर ने मंडल के तीनों जिलों का दौरा किया और शांति व्यवस्था का हाल जाना ।

मुज़फ्फरनगर जनपद में पहुँचने पर दोनों अधिकारियों ने क्षेत्र में भृमण शील अधिकारियों से क्षेत्र का हालजाना और फिर अगले जिले के लिए रवाना हो गए। कमिश्नर संजय कुमार ने बताया कि माननीय उच्चतम न्यायालय के अयोध्या राम मंदिर पर फैसला आने के पश्चात मुझे खुशी है की सहारनपुर मंडल के तीनों जिलों में जो बहुत ही अच्छा माहौल कायम है ।

किसी तरह की कोई समस्या नहीं आई है समाज के हर वर्ग के जो सभ्य नागरिक गण है उन्होंने बहुत ही बैलेंस अपना बयान भी दिया है और जो फीडबैक हमें मिल रहा है वह यह है कि समाज का हर वर्ग संतुष्ट है इस पूरे फैसले से और हम आपके माध्यम से आम जनता से यह अपील करते हैं कि जो आप जो डेली जो दिनचर्या है वह नॉर्मल रूप से चलेगी दुकानें खुलेगी और सब कार्यक्रम नॉर्मल तरीके से चलेगा हर जनता इसमें सहयोग करेगी किसी तरीके का अफवाहों पर ध्यान ना दें कोई भी गलत संदेश मैसेज व्हाट्सएप सोशल मीडिया या कहीं भी प्रचारित करने का प्रयास कर रहा हो तो उसकी सूचना अपने एसडीएम को डीएम को और 112 को वो सूचना दें ।

हम तुरंत गति से उस पर कार्यवाही करेंगे हमारी हर चीज पर नजर है ।विशेषकर अफवाह फैलाने की जो प्रयास सोशल मीडिया फेसबुक व्हाट्सएप अन्य माध्यमों से किया जाता है उस पर हमारी विशेष नजर है और मुझे विश्वास है कि हमारे मंडल में शांति और सौहार्द का माहौल पूर्ण रूप से कायम रहेगा उसी का प्रयास है।

साक्षी महाराज बोले- पिछली सरकारों ने अयोध्या पर सिर्फ राजनीति की मगर मोदी सरकार ने काम किया

जो लोगों ने संवेदनशील गांव में दौरा किया मीटिंग की विभिन्न समाज के रिलीजियस लीडर्स के साथ बाकी सभी सामाजिक संगठनों से सभी पॉलीटिकल पार्टीज के साथ उसी का प्रयास है जो प्रशासन और पुलिस ने मेहनत की है उसी का प्रयास है कि आज आप देख रहे हैं फैसले के पश्चात भी बहुत नॉर्मल एनवायरमेंट है हर आदमी संतुष्ट है हर आदमी निश्चिंत है और किसी तरीके की कोई समस्या उत्पन्न होती नहीं दिखती है।

LIVE TV