शर्मनाक! कार सवार युवक ने छात्रा को स्कूल गेट से उठाया, फिर किया ये घिनौना काम

REPORT- RITIK DWIVEDI

पीलीभीतः यूपी के पीलीभीत में स्कूल जा रही छात्रा का इनोवा सवार ड्राइवर ने जबरदस्ती इनोवा कार में बिठाकर अश्लील हरकते की।  पुलिस ने छात्रा के पिता की तहरीर पर गभ्भीर धाराओ में रिर्पोट दर्ज कर आरोपी को इनोवा कार सहित गिरफ्तार कर लिया है, मामला शहर कोतवाली का है।

छात्रा थाना कोतवाली क्षेत्र की आवास विकास कालोनी की निवासी है । जो हर रोज की तरह आज भी अपने घर से स्कूल के लिए जा रही थी, उसी बीच रास्ते मे छात्रा ने दुकान से पेन लेने के लिए गई तो कार सवार बदमाश ने छात्रा का जबरन अपहरण कर स्कूल के पास से भगा ले गया । पीड़िता के स्कूल ना पहुंचने पर जब स्कूल के प्रधानाचार्य ने पीड़िता के घर सूचना दी कि बेटी स्कूल में नहीं पहुंची तो छात्रा के परिवार सहित स्कूल प्रशासन ने छात्रा की खोज शुरू की ।

शहर के बैनर पब्लिक स्कूल में पढ़ने वाली कक्षा 8 की 14 बर्षीय छात्र ई रिक्शा से अपने स्कूल जा रही थी जैसे ही वह स्कूल गेट पर पहुंची वही पर स्कूल के बच्चों को लाने बाली इनोवा कर के चालक ने छात्र को जबरन कार में बिठा लिया और उसे दो घंटे तक कर में घूमता रहा आरोप है कि इसी बीच जिला अस्पताल के पीछे ले जाकर सूनसान जगह पर छात्रा के साथ अश्वलील हरकत की छात्रा ने जब इसका विरोध किया तो उसे धकमी देकर डरा दिया और छात्रा को उसके घर के नजदीक ले जाकर छोंड़ दिया।

परिजनों को जब इसबात की जानकारी हुई तो वो स्कूल गए और पूरी जानकारी करी छात्र ने बताया कि एक व्यक्ति उसे कार में जबरन बिठाकर ले गया और उसके साथ अश्वलील हरकत की,ढूढने पर कार चालक स्कूल के पास ही कार में आराम फरमाता मिल गया। मामले की सूचना पुलिस को दी गई पुलिस ने मौके पर पहुचकर आरोपी की गिरफ्तार कर ली ,जानकारी करने पर आरोपी युवक ने अपना नाम शुभम रस्तोगी बताया और वह अमरिया कस्वे से रोज स्कूल के बच्चों को लेकर आता है,पुलिस ने फिलाल आरोपी युवक को इनोवा कार सहित गिरफ्तार कर लिया है और पूरे मामले की जांच कर रही है।

LIVE TV