सिर्फ शराब पीने से रोकने पर इस विधायक ने मचाया हंगामा, की ऐसी हरकत

उत्तराखंड के जनपद हरिद्वार की एक विधानसभा सीट से विधायक ने हाईवे स्थित रेस्टोरेंट में शराब पीने और सार्वजनिक रूप से शर्ट बदलने से रोके जाने पर जमकर हंगामा किया। विधायक ने रेस्टोरेंट कर्मियों से गालीगलौज करते हुए उन्हें धमकी भी दी।
शराब पीने

हालांकि बाद में दोनों पक्षों में समझौता हो गया, जिसके चलते किसी तरह की कार्रवाई नहीं की गई है। उत्तराखंड के जनपद हरिद्वार की एक विधानसभा सीट से मौजूदा विधायक सोमवार रात अपने कुछ साथियों के साथ हाईवे पर मंसूरपुर क्षेत्र स्थित नमस्ते द्वार के चकरा रेस्टोरेंट में खाना खाने के लिए पहुंचे थे।

विधायक को देख बैरंग लौट गई डायल 100

रेस्टोरेंट प्रबंधक आसिफ सिद्दीकी ने बताया कि खाना खाने के दौरान पहले तो विधायक ने साथियों के साथ रेस्टोरेंट में ही शराब पी और इसके बाद सार्वजनिक रूप से शर्ट बदलने लगे।

रेस्टोरेंट के कर्मचारियों ने विधायक को शराब पीने व शर्ट बदलने से रोका, तो उन्होंने कर्मचारियों के साथ गालीगलौज करते हुए हंगामा शुरू कर दिया। रेस्टोरेंट प्रबंधन ने तत्काल पुलिस कंट्रोल रूम को मामले से अवगत कराया, जिस पर डायल-100 मौके पर पहुंची, लेकिन सामने विधायक को देख बैरंग लौट गई।

पुलिस को कोई लिखित शिकायत नहीं की गई

इसके बाद विधायक साथियों समेत वहां से चले गए। मामले में रेस्टोरेंट प्रबंधन द्वारा भाजपा के वरिष्ठ पदाधिकारियों से विधायक की शिकायत की गई है। हालांकि, प्रबंधन ने विधायक के खिलाफ किसी तरह की तहरीर देने से इंकार कर दिया।

इंस्पेक्टर मंसूरपुर संजीव कुमार का कहना है कि रेस्टोरेंट पर हंगामे की सूचना पर डायल-100 मौके पर गई थी। घटना की कोई तहरीर नहीं दी गई है। यदि तहरीर दी जाती है तो जांच कर कार्रवाई की जाएगी। वहीं, प्रबंधक आसिफ सिद्दीकी का कहना है कि विधायक ने स्टाफ के साथ गालीगलौज की थी, लेकिन बाद में मामला निपट गया। इसके चलते पुलिस को कोई लिखित शिकायत नहीं की गई है।

LIVE TV