BJP के इस नेता का बड़ा बयान, जिसके बाद मुश्किल में ना फंस जाए शक्तिकांत दास
भारतीय रिजर्व बैंक ( RBI) के गवर्नर उर्जित पटेल के इस्तीफे के बाद बनाए गए नए गवर्नर शक्तिकांत दास के नाम पर बीजेपी सांसद सुब्रमण्यम स्वामी के बाद अब गुजरात के बीजेपी नेता जय नारायण व्यास ने सवाल खड़े कर दिए हैं. व्यास ने RBI गवर्नर के तौर पर शक्तिकांत दास की शैक्षणिक योग्यता पर सवाल उठाते हुए कहा है कि उम्मीद करता हूं कि कहीं वो RBI को ही इतिहास न बना दें.
बीजेपी नेता जय नारायण व्यास गुजरात में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मुख्यमंत्री के कार्यकाल के दौरान वरिष्ठ कैबिनेट मंत्री थे. व्यास ने RBI गवर्नर की डिग्री का जिक्र करते हुए एक ट्वीट में लिखा है, ‘नए RBI गवर्नर की शैक्षणिक योग्यता इतिहास में एमए है. उम्मीद और दुआ करता हूं कि कहीं वो RBI भी इतिहास न बना दें. भगवान नए आगमन पर आशिर्वाद दें.’
राजस्थान की संस्कृति है सबसे जुदा, एक बार जरुर आकर देखें
गौरतलब है कि बीजेपी के राज्यसभा सांसद सुब्रमण्यम स्वामी ने RBI के नए गवर्नर शक्तिकांत दास की नियुक्ति पर सवाल उठाते हुए आशंका जताई थी कि वो अपने पद का गलत इस्तेमाल कर सकते हैं. प्रधानमंत्री को लिखे पत्र के जरिए स्वामी ने आरोप लगाया कि शक्तिकांत दास करप्शन के मामलों में घिरे पूर्व वित्तमंत्री पी चिदंबरम के लिए काम कर चुके हैं. मीडिया से बातचीत के दौरान स्वामी ने आरोप लगाया कि शक्तिकांत दास ने पूर्व वित्त मंत्री पी. चिंदबरम के गलत कामों में साथ दिया था और बाद में जांच के दौरान उन्हें बचाने की हर संभव कोशिश की थी. स्वामी ने कहा कि वे नहीं जानते कि सरकार ने दास को आरबीआई का गवर्नर किस आधार पर बनाया है.
एंटीलिया में ईशा-आनंद की हुई शादी, देखें तस्वीरें
बता दें कि 1980 बैच के भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) के पूर्व अधिकारी शक्तिकांत दास को मंगलवार को भारतीय रिजर्व बैंक का नया गवर्नर नियुक्त किया गया. वह नोटबंदी के बाद आर्थिक गतिविधियों को सामान्य बनाने में अहम भूमिका निभा चुके हैं. पूर्व वित्त सचिव और वित्त आयोग के सदस्य शक्तिकांत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बेहद भरोसेमंद हैं. शक्तिकांत दास रिटायरमेंट के बाद से भारत के 15वें वित्त आयोग और भारत के शेरपा जी-20 में सदस्य हैं.