अब सिर्फ मैसेज नहीं पैसे भी देगा Whatsapp, भर देगा सबकी झोली

व्हॉट्सऐपनई दिल्ली। भारत सरकार के डिजिटल इंडिया कैंपेन को बढ़ावा देने के लिए अब लोकप्रिय मैसेजिंग ऐप व्हॉट्सऐप ने कमर कस ली है। व्हॉट्सऐप के को-फाउंडर ब्रायन एक्टन ने शुक्रवार को सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री रविशंकर प्रसाद से मुलाकात की। इस बैठक के दौरान उन तरीकों पर विचार विमर्श हुआ कि कैसे कंपनी देश के डिजिटल कामर्स क्षेत्र में योगदान कर सकती है।

यह भी पढ़ें: आज पूरे भारत में होगी इन युवाओं की चर्चा, खोद निकाला हजारों साल पुराना खजाना

एक्टन व्हाट्सऐप की आठवीं सालगिरह के मौके पर दिल्ली में मौजूद थे। आज की तारीख में व्हाट्सऐप पर दुनियाभर में हर महीने 1.2 बिलियन यूजर्स एक्टिव रहते हैं जिसमें से 200 मिलियन यूजर्स अकेले भारत से हैं। इस तरह भारत व्हाट्सऐप के लिए दुनिया का सबसे बड़ा बाजार है।

यह भी पढ़ें: मुस्‍लिमों को अपनी किताब से चैलेंज कर रहा सीना, बोला- पढ़ते ही मुसलमान बदलेगा धर्म

भारत के महत्व का उल्लेख करते हुए एक्टन ने कहा कि व्हॉट्सऐप भारत के डिजिटल कामर्स की भविष्य की सोच में योगदान करना चाहती है। उन्होंने कहा, भारत हमारे लिए काफी महत्वपूर्ण देश है। 20 करोड़ लोग अपने दोस्तों , परिवारों और समुदायों को जोड़ने के लिए व्हॉट्सऐप का इस्तेमाल कर रहे हैं। व्हॉट्सऐप का प्रत्येक फीचर सुगम, विश्वसनीय और सुरक्षित है। यह डिजिटल इंडिया पहल की सोच के अनुरूप है। एक्टन ने कहा कि भारत में अपना निवेश जारी रखेंगे।

 

LIVE TV