मुस्‍लिमों को अपनी किताब से चैलेंज कर रहा सीना, बोला- पढ़ते ही मुसलमान बदलेगा धर्म

मुस्‍लिमोंनई दिल्‍ली। भारत एक ऐसा देश है जहां सभी धर्म एक साथ मिल-जुल कर रहते हैं। सभी को अपनी बात रखने और बोलने की आजादी मिली हुई है। इसी आजादी का नतीजा है कि लोग अपनी बातों को खुलकर रखते हैं। एक-दूसरे पर जमकर अरोप-प्रत्यारोप लगाते हैं और नीचा दिखाते हैं। कभी हिंदू वर्ग मुस्‍लिम पर आरोप लगाता है तो कभी मुस्‍लिम वर्ग हिंदू पर।

लेकिन अगर कोई मुस्‍लिम ही हिंदुओं पर आरोप लगाए कि यह धर्म सही नहीं है, इसे त्‍याग देना चाहिए। तब यह हमें सोचने पर मजबूर कर देता है कि क्‍या कोई धर्म बुरा है या उसे मानने वाले इंसान। ऐसा ही कुछ है इरानी मूल के पूर्व मुस्‍लिम अली सीना के साथ।

किताब दे रही धर्म छोड़ने की प्रेरणा

अली सीना ने मुहम्‍मद के जीवन का बारीकी से और गहन तौर पर अध्‍ययन कर इस्‍लाम को त्‍याग दिया। उसके बाद उन्‍होंने मुहम्‍मद पर एक किताब लिखी ‘THE UNDERSTANDING MUHAMMAD’. अली ने इस पुस्‍तक के जरिए मुहम्‍मद और इस्‍लाम पर गंभीर आरोप लगाए हैं। इतना ही नहीं अली ने दुनिया भर के मुस्‍लिम स्‍कॉलर और 160 करोड़ मुसलमानों को चैलेंज किया है कि जो भी उनके लगाए आरोपों को गलत साबित कर देगा उसको वह 50,000 डालर का इनाम देंगे। मगर चैलेंज की शर्त यह है कि उसने पहले इस किताब को पूरी पढ़ रखी हो।

THE UNDERSTANDING MUHAMMAD

 

 

LIVE TV