वैक्सीन मुफ्त है तो निजी अस्पताल क्यों वसूल रहे हैं पैसे? PM मोदी से राहुल गांधी ने मांगा जवाब

देश में कोरोना महामारी का कहर जारी है। जिसके ध्यान में रखते हुए बीते कई महीनों से मुफ्त टीकाकरण अभियान चलाया जा रहा है। अब तक लाखों की संख्या में लोग टीका लगवा चुके हैं। इसी बीच कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर चोट करते हुए बड़ा सवाल किया। राहुल गांधी ने पीएम मोदी को घेरते हुए कहा कि जब देश की जनता के लिए सरकार वैक्सीन मुफ्त होने का दावा करती है तो उनसे अस्पतालों में टीकाकरण के नाम पर क्यों वसूली की जा रही है? अपने इस प्रश्न का जवाब मांगते हुए उन्होंने इसे अन्याय करार दिया।

जानकारी के लिए आपको बता दें कि यह कोई पहली बार नहीं है जब राहुल गांधी कोरोना वैक्सीन को लेकर पीएम मोदी पर सवाल खड़े कर रहे हैं। कांग्रेस शुरुआत से ही सरकार की वैक्सीन नीति को लेकर सवाल खड़े करते हुए आई है। जिसके बाद अब राहुल गांधी ने एक बार फिर अपने सवालों के माध्यम से सरकार पर चोट करने का काम किया है। इसे लेकर कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला भी वार करते हुए सामने आए। उन्होंने दावा करते हुए कहा कि सरकार उनकी कोई भी बात मानने को तैयार नहीं है जिसका उन्हें जनता खुद जवाब देगी।

LIVE TV