वीबीए नेता प्रकाश आम्बेडकर ने EVM को बताया अविश्वासनीय, कहा…

चुनाव आंकड़ों से नाखुश नेता सबसे पहले इलेक्ट्रॉनिक वोटिग मशीन (EVM) मशीन पर सवाल खड़े करता है। ईवीएम मशीन को लेकर हर चुनाव में चर्चा होती है व इस पर शक जताया जाता है। इसी कड़ी में वंचित बहुजन अघाड़ी (VBA) के नेता प्रकाश आम्बेडकर (Prakash Ambedkar) ने भी बीते बुधवार को इवीएम पर बोल डाला। प्रकाश ने कहा कि लोगों को ईवीएम मशीन पर विश्वास नही रहा साथ ही सलाह देते हुए प्रकाश ने कहा कि चुनाव के लिए मतपत्रों का प्रयोग होना चाहिए। प्रकाश ने कुछ दिन पहले हुई पत्रकारों से बातचीत में कहा था कि विहार में हुए विधानसभा के चुनावों में खड़ी हुई कुछ विशेष पार्टियों ने भी ईवीएम मशीन को लेकर कदाचार के दावे किए हैं।

साथ ही प्रकाश ने कहा कि, ”दुनिया के किसी भी कोने में लोग अब ईवीएम पर यकीन नहीं करते। उनका आरोप है कि इन मशीनों के साथ आसानी से छेड़छाड़ की जा सकती है और हैक किया जा सकता है।” यह कहते हुए प्रकाश ने तेजस्वी यादव की भी चर्चा की। प्रकाश ने तेजस्वा के लिए कहा कि बिहार के चुनावों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार समेत एनडीए के अन्य नेताओं को तेजस्वी ने कड़ी टक्कर दी। फिर भी परिणाम विपरीत ही रहा?

प्रकाश यहां पर भी नहीं रुके और उन्होंने कहा कि , ” बिहार चुनाव का नतीजा दिखाता है कि आम मतदाता की दिलचस्पी हिदुत्व के एजेंडे में धर्म की राजनीति में नहीं है। इसलिए किसी भी एक दल को बहुमत नहीं मिला है। बिहार के मतदाताओं ने भारत की भविष्य की राजनीति को एक नई दिशा दी है।” प्रकाश ने अपने अदांज में राजनीतिक पार्टियों पर तंज कसते हुए कहा कि बिहार चुनाव में भाजपा-जेडीयू का महागठबंधन सफल साबित हुआ।

LIVE TV