विभाग उड़ा रहे सीएम योगी के आदेशों की धज्जियां, बच्चों को अब तक नहीं मिले…

मथुरा-यूपी के प्राथमिक स्कूलों में सरकार के आदेश के बाद अक्टूबर में स्वेटर बंटने थे लेकिन 22 नवंबर तक गोदामों तक 30 प्रतिशत स्वेटर ही प्राथमिक शिक्षा विभाग पहुंचे बताए गए थे ।

मौसम दिन प्रतिदिन सर्द होता जा रहा है छोटे बच्चे बिना गर्म कपड़ों के स्कूल जा रहे है सरकार की मंशा साफ है लेकिन विभाग और उसके अधिकारियों के इरादे मजबूत और लगनशील नही विद्यालयों में पढ़ाने वाले शिक्षकों के ठंड के मद्देनजर गर्म कपड़े निकल आये है।

लेकिन बच्चो के लिए अभी तक वितरण कार्य पूरा नही हुआ है बच्चों के तन पर सिर्फ सूती शर्ट है आज कृष्ण की नगरी मथुरा में राया खण्ड ओर मथुरा खण्ड में इसकी जांच पड़ताल की गई तो पाया गया कि बच्चो को सुबह ठंडे मौसम में ही पाठशाला तक जाना पड़ रहा है।

क्योंकि अधिकारी सरकार की मंशा के हिसाब से कार्य नही कर रहे है मथुरा खण्ड के बल्लभ प्राथमिक पाठशाला –कमलानेहरु प्राथमिक विद्यालय लोकमान्य तिलक पाठशाला–राया खण्ड के इस्लामिया पाठशाला ओर सारस प्राथमिक पाठशाला में अभी तक बच्चो को सर्दी से बचाव के लिए स्वेटर का वितरण नही हुआ है।

पुलिस को मिली बड़ी सफलता, पकड़ा गया प्रतिबंधित पॉलिथिन का गोदाम

यहाँ अध्यापन का कार्य करने वाली शिक्षिकाओं से जब इस विषय पर पूछा गया तो उन्होंने बताया कि हमारे स्कूलो में वितरण के लिए कोई भी सामिग्री अभी तक नही आयी है।

LIVE TV