विदेश मंत्री जयशंकर और एंटनी ब्लिंकन के बीच बैठक, कोविड-19 समेत इन मुद्दों पर रहेगा जोर

देश में कोरोना महामारी का कहर थमने का नाम नहीं ले रही है। संक्रमण की दूसरी लहर भारत के लिए घाटक साबित होती जा रही है। यहां बढ़ते कोरोना मामले लोगों की चिंताएं बढ़ाने पर तुले हुए हैं। देश में कोरोना महामारी से हालात बेकाबू नजर आ रहे हैं। इस बीच भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर (S. Jaishankar) अपने 5 दिवसीय अमेरिकी दौरे पर हैं। जहां उन्होंने अपने दौरे की शुरुआत अमेरिकी के न्यूयॉर्क शहर से की। इस दौरान अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन (Antony Blinken) ने भारतीय विदेश मंत्री एस. जयशंकर के साथ बैठक होगी।

यदि बात करें दोनों देशों के विदेश मंत्रीयों के बीच होने वाली चर्चा की तो इसमें वैश्विक महामारी कोरोना को लेकर मंथन किया गया जाएगा। इसी के साथ क्वाड के माध्यम से भारत-प्रशांत सहयोग को मजबूत बनाने, संयुक्त राष्ट्र और बहुपक्षीय सहयोग बढ़ाने सहित विभिन्न मुद्दों पर भी पूरा जोर दिया जाएगा। इस बात की जानकारी खुद अमेरिकी विदेश मंत्रालय ने दी। रविवार को न्यूयॉर्क पहुंचे जयशंकर की जनवरी, 2021 में अस्थाई सदस्य के रूप में संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में भारत के प्रवेश के बाद यह पहली अमेरिका यात्रा है।

LIVE TV