वायरल वीडियो इंटर कॉलेज में शराब व मीट मांस खाते विद्यालय के स्टाफकर्मी
रिपोर्ट- निरंजन सिंह
कालागढ़। कालागढ़ में एक ऐसा वीडियो वायरल हुआ है जो शायद ही आप लोगों ने कभी देखा हो। आदर्श इंटर कॉलेज के स्टाफ का शराब पीते वीडियो वायरल हुआ है।
दरअसर यह वीडियो 11 अक्टूबर से सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है और वायरल होते ही इस वीडियो ने आग लगानी शुरू कर दी। इस वीडियो में स्टाफ शराब और मुर्गा पार्टी करते नजर आ रहे हैं।
विद्यालय में पढ़ने वाला एक दिव्यांग छात्र रोहित कुमार शाम के समय विद्यालय से गुजर रहा था तो उसने देखा कि स्टाफ रूम में विद्यालय के प्रधान लिपिक व कुछ चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारी शराब व मुर्गा पार्टी का लुत्फ उठाने में लगे हैं जिसपर छात्र रोहित कुमार ने उनकी वीडियो बना ली व अगले दिन जब रोहित कुमार स्कूल जाता है।
अमेरिका ने शुरू की अपनी पड़ताल , इन्फोसिस कंपनी में सामने आई काफी गड़बड़ी…
प्रधानाचार्य से इसकी शिकायत करता है तो प्रधानाचार्य ने उल्टा अपने कर्मचारियों का बचाब करते हुए उस दिव्यांग छात्र रोहित कुमार की जमकर पिटाई लगाई। ओर कहा कि तूने वीडियो क्यों बनाई और वायरल की ओर स्कूल से नाम काटने की भी धमकी दी।
स्कूलों के लोगों ने प्रधानाचार्य से शिकायत की तो प्रधानाचार्य भी इस मसले पर कुछ भी कहने से कतराते हुए नजर आए इतना ही नहीं उन्होंने कर्मचारियों के बचाव में काम किया और उनका साथ भी दिया।
उधर प्रधानाचार्य का यह कहना यह वायरल वीडियो गलत बताया जा रहा है और सरासर स्कूल को बदनाम करने की कोशिश कर रहे हैं।