एक लौंग से मुंह से दुर्गंध, खांसी और दांत दर्द हो जाए सब छूमंतर

किचन के खास मसालों में शामिल लौंग खाने का जायका ही नहीं बढ़ाता बल्कि सेहत से जुड़ी कई तरह की परेशानियों को भी दूर करने में लाजवाब होता है। तो आइए जानते हैं इसके कुछ ऐसे ही फायदें.

एक लौंग से मुंह से दुर्गंध, खांसी और दांत दर्द हो जाए सब छूमंतर

गीले आटे की ये खास पट्टी, दिलाए जोड़ों के दर्द से जल्द आराम…

लौंग एक तरह का मसाला है जिसका इस्तेमाल खाने के स्वाद और खुशबू को बढ़ाने के लिए किया जाता है।

लेकिन इससे अलग लौंग को कई तरह की बीमारियों के इलाज में भी इस्तेमाल किया जाता है।

दांत दर्द हो, सांसों से बदबू हो या हो उल्टी की समस्या हर तरह की परेशानियों को दूर करने में कारगर है लौंग।

सिर्फ एक मैसेज से खाली हो जायेगा आपका बैंक अकाउंट, बचने का सिर्फ ये है तरीका…

लौंग के औषधिय गुण

1. दांत में दर्द

लौंग के तेल में रूई का फाहे को डुबोएं और फिर इसे दर्द वाली जगह पर रखने से आराम मिलता है।

2. मुंह से दुर्गंध

लौंग को चबाने से मुंह से आने वाली बदबू से छुटकारा मिलता है।

3. भूख नहीं लगना

लौंग और पिपली के चूर्ण को शहद के साथ लेने से भूख न लगने की समस्या दूर होती है।

4. माइग्रेन या सिर दर्द

लौंग का लेप लगाने से बहुत लाभ मिलता है।

5. कान का दर्द

लौंग का तेल 2-3 बूंद डालें। ध्यान रखें कि कान बह न रहा हो।

लौंग का तेल

5ml नारियल का तेल लें। उसमें 2-3 लौंग डालकर पकाएं।

कफ या बलगम की परेशानी हो या खांसी अस्थमा और ट्यूबरक्लोसिस (टीबी) लौंग के काढ़े से बहुत लाभ मिलता है।

 

LIVE TV