लोगों की शिकायतों पर जिलाधिकारी ने किया ARTO का औचक निरीक्षक, लगाई फटकार

REPORT-SAURABH SHARMA

फिरोजाबाद-उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद जिले में सहायक संभागीय परिवहन विभाग (ARTO) जिलाधिकारी ने औचक निरीक्षण किया । दरअसल ARTO आरटीओ कार्यालय में छः दिन से BSNL नेट कनेक्टिविटी ना आने की वजह से वहां की जनता चक्कर पर चक्कर लगा रही थी।

जिसकी शिकायत जिलाधिकारी महोदय के पास पहुंची और वही अचानक जिलाधिकारी ARTO दफ्तर पहुंचे तो वहां बैठे अधिकारी और बाबू दंग रह गए पहले तो जिलाधिकारी महोदय ने जनता से उनकी समस्याओं को जाना फिर ARTO कार्यालय निरीक्षण किया।

पीएम मोदी के योग गुरू ने इस काम के लिए की उनकी सराहना, बोले- ‘वो मेरे गुरू हो गए’

विभाग में तितर बितर पड़ी फ़ाइलें को देख कर भी सही सही रखरखाव का आदेश दिया वहीं साफ सफाई के भी निर्देश दिए और जल्द से जल्द नेट कनेक्टिविटी चालू कराने के आदेश दिए आरटीओ कार्यालय की खामियों को देखते हुए भी जिलाधिकारी महोदय ने बाबू और अधिकारी की जमकर फटकार लगाई।

प्रशासन ने उड़ाई कोर्ट के आदेशों की धज्जियां, पीड़िता ने वीडियो बनाकर किया वायरल

और निर्देश दिए कि अगर कमियों को दूर नहीं किया गया तो उनके विरूद्ध कार्रवाई की जाएगी।

LIVE TV