पीएम मोदी के योग गुरू ने इस काम के लिए की उनकी सराहना, बोले- ‘वो मेरे गुरू हो गए’
रिपोर्ट- राहुल कटियार
लखनऊ – पीएम नरेंद्र मोदी के योग गुरु डॉ एच आर नागेंद्र का मानना है कि उन्होंने देश हित में जिस तरह का काम किया है उससे मै उनका गुरु नहीं बल्कि वो हमारे गुरु हो गये हैं |
कश्मीर में धारा 370 हटाने के मामले पर उन्होंने हर्ष व्यक्त करते हुये बताया कि कश्मीर बहुत बड़ा योग का स्थान था | शंकराचार्य कश्मीर गये थे और उन्होंने वहा योगा और अध्यात्म लगाया था |
अब कश्मीर और जम्मू फिर से वापस आ गया है इससे बहुत प्रसन्नता हो रही है | कश्मीर बहुत सुन्दर जगह है वो स्विजरलैंड जैसा है इसलिये कश्मीर बहुत बड़ा पर्यटक स्थल हो सकता है | योग गुरु का मानना है कि धारा 370 हटने के बाद कश्मीर में आतंकवादी घटनाओ में कमी आयी है और घटनाओ को रोकने का काम किया जा रहा है |
योग गुरु का कहना है कि धारा 370 हटाने के लिये मोदी ने काफी मंथन करके पूरी प्लानिंग करके इतने अच्छे ढंग से बना दिया है यह देश के लिये बहुत बड़ा वरदान है |
वजन घटाने के लिए जरुर खाएं ये चिप्स, बने रहेंगे हेल्दी
योग गुरु छत्रपति साहू जी महाराज विश्वविधालय ने योग सेंटर का उद्घाटन करने पहुंचे थे | उन्होंने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया और विश्वविधालय के लोगो को योग के प्रति आस्था देखकर उसकी सराहना की |