लोकसभा चुनाव में हारने के बाद भी सांसद की कुर्सी पर विराजमान हुए दिनेश प्रताप सिंह

रिपोर्ट-अखिल श्रीवास्तव/रायबरेली
क्या आपने कभी सुना व देखा है कि वह  प्रत्याशी जो चुनाव  में हार जाए और उसके बाद भी उसी पद वाली कुर्सी में विराजमान हो जाये। नही न पर आज लाइव टुडे  आपको एक ऐसी तस्वीर रायबरेली से दिखाएगा जिसमे लोकसभा चुनाव में हारा हुआ प्रत्याशी  सांसद लिखी कुर्सी में विराजमान है।

आप भी देखिए पहले इस नेम प्लेट को जिसमे लिखा है माननीय सांसद जी और अब सामने बैठे इन महोदय को देखिए ये सांसद नही बल्कि संसदीय का चुनाव लड़कर सोनिया गांधी के सामने पराजित हुए थे इनका नाम दिनेश प्रताप सिंह है जो एमएलसी भी है।

हारने के बाद भी बने सांसद

ये सांसद की आरक्षित कुर्सी में विराजमान है। दरसअल हम बात रायबरेली की कर रहे है जहा से 5वी बार रायबरेली की जनता ने सोनिया को जिताया और उनको सांसद बनाया पर  जो हम आपको तस्वीर दिखाने जा रहे है.

उसे देख कर आप भी कहने को मजबूर हो जाएंगे कि बीजेपी सरकार में भी सत्ता का नशा सर चढ़ कर बोल रहा है।

जी है हैं  ये तस्वीरें है रायबरेली  जिले के कलेक्ट्रेट स्थित बचत भवन की जहा प्रभारी  मंत्री नंद गोपाल नंदी की अध्यक्षता में जिला योजना समिति की शनिवार को बैठक हुई.

बकाया बिजली बिल का मुकदमा कराये जाने पर किसान दे रहे हैं थाने में धरना

बैठक में बीजेपी के टिकट पर चुनाव लड़े व हारे एमएलसी दिनेश प्रताप सिंह को कही और जगह नही मिली वह सांसद की नेम प्लेट लगी आरक्षित कुर्सी पर ही विराजमान हो गए।

इस बैठक में प्रभारी मंत्री के साथ विधायक गण , जिलाधिकारी व अन्य प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे।

LIVE TV