बकाया बिजली बिल का मुकदमा कराये जाने पर किसान दे रहे हैं थाने में धरना

REPORT – VIJAY MUNDEY, MUZAFFARNAGAR

मुज़फ्फरनगर तितावी शुगर मिल पर बकाया व किसानो पर बिजली विभाग द्वारा कराये जा रहे मुकदमे दर्ज के मामले में आज किसानों ने थाने में पंचायत की और फिर धरना प्रदर्शन किया गया।

किसानों ने आश्वाशन के बाद धरना प्रदर्शन खत्म किया। वही बकाया भुगतान को लेकर शुगर मिल कर खिलाफ थाने में तहरीर दे दी।

किसानों का धरना

दरअसल आईपीएल तितावी शुगर मिल पर बकाया भुगतान को लेकर व बिजली विभाग द्वारा किसानों पर लगातार कराये जा रहे फर्जी मुकदमो को लेकर रविवार को भाकियू के बैनर तले सैकड़ो किसानों ने थाने मे पंचायत कर धरना प्रदर्शन किया।

साथ ही शुगर मिल द्वारा 20 फरवरी तक का ही भुगतान को लेकर किसानों ने शुगर मिल के खिलाफ थाने में तहरीर दे दी है ।

किसान नेता धीरज लाटीयान ने बताया कि बिजली विभाग द्वारा किसानों पर इतने फर्जी मामले लगा दिए हैं किसान हो या घरेलू बकायदार हो या ट्यूबवेल बकायेदारों हो साढ़े सात पावर है लेकिन यह लिख दिया कि 12 का मोटर है.

समस्या यह है कि आम आदमी या आम किसान उसके खिलाफ कोई मामला हो रहा तो उसकी तो एकदम से एफ आई आर दर्ज नहीं होती चाहे किसी ने किसी को भी मार दिया हो उसकी तो पहले जांच चलेगी तब मुकदमा दर्ज होगा।

लेकिन  बिजली विभाग और प्रशासन की यह मिलीभगत चल रही है कि बिजली विभाग द्वारा तहरीर देते ही मुकदमा दर्ज कर लिया जाता है, समस्या सबसे ज्यादा यह बढ़ रही है कि 10 हजार के बकायेदारों पर मुकदमा हो रहा है.

जानें आलू की शानदार ‘क्रंची पोटैटो रेसिपी बनाने का आसान तरीका

दो करोड़ के बकायेदारों पर मुकदमा नहीं है फैक्ट्री मालिकों पर भी कोई मुकदमा दर्ज नहीं है तितावी शुगर मिल यहां क्षेत्र में पड़ता है समस्या तो सभी जनपदों के मिलों की है पर तितावी शुगर मिल का मैटर यह हो रहा है.

केवल 20 फरवरी तक का इसका भुगतान हुआ है थाने में बैठने का हमारा कारण यह है कि तितावी शुगर मिल के सिस्टम के खिलाफ हम यहां तहरीर देंगे जिस तरह से किसान पर बकाया मानकर उस पर मुकदमा दर्ज हुआ है.

उसी प्रकार से इनके खिलाफ भी मुकदमा दर्ज होगा, बैठना जब तक है जब तक इस समस्या का समाधान नहीं मिल जाएगा।

LIVE TV