वादे पूरे न होने की वजह से लोगों ने किया लोकसभा चुनाव का बहिष्कार

रिपोर्ट- ऋतिक द्विवेदी, पीलीभीत

पीलीभीत। लोकसभा के चुनाव आने से पहले ही लोगों मे आक्रोश देखने को मिल रहा है। बता दें कि प्रदेश सरकार ने गड्ढे मुक्त यूपी का दावा किया था। पर पीलीभीत जनपद में वह दाबा झूठा साबित हुआ जिसको लेकर के जनपद की जनता आक्रोशित है।

पीलीभीत के पूरनपुर मे बराही रेंज के मुझा से होकर जंगल को जाने वाले कच्चे मार्ग को सीसी रोड निर्माण के लिए राजस्थान से आए समाजसेवी 2 अक्टूबर से धरना प्रदर्शन कर रहे हैं। धरने में क्षेत्र के सैकड़ों लोग उनका सहयोग कर रहे हैं। सड़क निर्माण ना होने को लेकर सैकड़ों ग्रामीणों ने कलीनगर तहसील पहुंचकर धरना प्रदर्शन कर अपनी मांगों का ज्ञापन एसडीम को सौंपा है। ग्रामीणों ने सड़क निर्माण ना होने पर लोकसभा चुनाव का बहिष्कार किया है।

मुझा से लोहारी पुल जाने वाले तराई मार्ग जंगल में कच्चा है। इस मार्ग से दर्जनों गांव के लोगों का तहसील व जिला मुख्यालय के लिए रोजाना आवागमन रहता है। मार्ग को पक्का निर्माण करने के लिए क्षेत्र के लोगों ने कई बार मांग की लेकिन उनकी मांगे दवा दी गई। मार्ग निर्माण के लिए 2 अक्टूबर से राजस्थान राज्य के जिला गंगानगर की तहसील अनूपगढ़ निवासी समाजसेवी शमशेर सिंह धरना प्रदर्शन कर रहे हैं। धरना प्रदर्शन को सफल बनाने के लिए क्षेत्र के दर्जनों लोग उनके साथ धरने पर बैठे हैं।

गन्ने पर 25 रूपये/क्विंटल के अतिरिक्त भुगतान से किसानों को मनाने में डटी सरकार

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ व पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव को संबोधित पत्र एसडीएम को देखकर कच्चे मार्ग को सीसी रोड बनाने की बात कही गई है। शमशेर सिंह का कहना है कि मार्ग निर्माण होने के बाद वह बॉर्डर पर 3 देशों के बीच तनाव कम करने, विश्व प्रेम, भाईचारा बनाए रखने के लिए धरना देने के लिए वापस लौटेंगे। दो माह से अधिक बीत जाने के बावजूद अभी तक मार्ग निर्माण को लेकर किसी भी अधिकारी ने आश्वासन नहीं दिया है। आमरण अनशन भूख हड़ताल में बदल चुका है।

लखनऊ महोत्सव के समापन पर राज्यपाल राम नाईक ने की तरीफ

मंगलवार को क्षेत्र के सैकड़ों ग्रामीण ट्रैक्टर ट्राली, कार, बाइक से रेली निकालकर कलीनगर तहसील पहुंचे। ग्रामीणों की मांग को लेकर तहसील परिसर में धरना प्रदर्शन किया। इसके बाद सड़क निर्माण को लेकर ज्ञापन एसडीएम चंद्रभानु को सौंपा है। ग्रामीणों कहना है कि सड़क निर्माण ना होने पर लोकसभा चुनाव का बहिष्कार किया जाएगा। ग्रामीणों का आरोप है कि जिले के सांसद केंद्रीय मंत्री मेनका संजय गांधी ने अभी तक उनका धरने पर नहीं पहुंची हैं। इस धरने पर सैकड़ों की संख्या में लोग मौजूद रहे।

LIVE TV