पीएम मोदी के इजरायल दौरे से सोशल मीडिया पर छाई ये लड़की, समारोह में गायेगी राष्ट्रगान

लियोरा इतज़ाकनई दिल्ली प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज इजराइल के दो दिवसीय दौरे पर रवाना हो गए हैं। इस मौके पर मेजबान देश जोरदार तैयारियों में लगा है। लेकिन पीएम मोदी के इस दौरे के साथ ही एक लड़की सोशल मीडिया पर छा गयी है। दरअसल लियोरा इतज़ाक भारतीय मूल की इजरायल गायिका है जो पीएम मोदी के लिए आयोजित स्वागत समारोह में मौजूद रहेंगी।

यह भी पढ़े:-भाजपा नेता ने महिला के साथ चलती बस में किया बलात्कार, वायरल हुआ वीडियो

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वागत में इजरायल में आयोजित होने वाले समारोह में भारतीय राष्ट्रगान गाने के लिए गायिका लियोरा इतज़ाक को चुना गया है। भारतीय मूल की लियोरा ने कहा, ‘मैं करीब 8 साल तक भारत में रही हूं। वहां मैंने भारतीय शास्त्रीय संगीत सीखा। मैं भारत और भारतीयों को काफी पसंद करती हूं। मैं अक्सर भारत जाने के बारे में सोचती हूं।’

लियोरा के माता-पिता भी पीएम मोदी के गढ़ गुजरात के ही हैं, लेकिन उनका जन्म इजरायल में हुआ है। 15 साल की उम्र में ही वह भारतीय शास्त्रीय संगीत सीखने मुंबई आईं थीं। लियोरा ने पुणे के सुर संवर्धन संस्थान में संगीत की शिक्षा ली थी। पद्म तलवारकर और पंडित सुरेश तलवारकर से लियोरा ने शास्त्रीय संगीत सीखा था।

यह भी पढ़े:-उपराष्ट्रपति चुनाव को लेकर चुनाव आयोग ने जारी की अधिसूचना, जल्द होगा उम्मीदवारों का चयन

पीएम मोदी के दौरे से चर्चा में आयी लियोरा के गाने सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहे हैं। लियोरा का हिब्रू भाषा में गाया गया गाना ‘माला…माला…’ काफी पसंद किया जा रहा है।

बता दे भारत में रहने के दौरान लियोरा बॉलीवुड के प्रसिद्ध गायक कुमार सानु, उदित नारायण और सोनू निगम के साथ भी गाना गा चुकी हैं। साल 2015 में भारत के राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी के इजरायल के दौरे के दौरान भी लियोरा ने डिनर के दौरान गाना गाया था।

LIVE TV