लखनऊ से गायब 2500 से ज्यादा कोरोना संक्रमित, हजारों रिपोर्ट भी हुई लापता

लगातार बढ़ते कोरोना के प्रकोप के बीच इस वैश्विक महामारी को लेकर लखनऊ में जिम्मेदारों की बड़ी लापरवाही सामने आई है। प्रदेश में कोरोना के मामलों में राजधानी लखनऊ शीर्ष पर पहुंच गयी है बावजूद उसके जिम्मेदारों का आलम यह है कि उनकी कुंभकरणी नींद टूट ही नहीं रही है। ताजा मामला सामने आने के बाद अब एक बार फिर सरकारी अमले में खलबली मची हुई है। दरअसल लखनऊ से 2400-2500 संक्रमितों के गायब होने की बात सामने आई है।

लखनऊ में कोरोना संक्रमितों के बड़ी संख्या में गायब होने के बाद इसे स्वास्थ्य विभाग की बड़ी लापरवाही के तौर पर देखा जा रहा है। दरअसल इन सभी संक्रमितों ने अपने फोन नंबर के साथ गलत पता दिया हुआ है। जिसके चलते अब रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद इनकी खोज करना स्वास्थ्य विभाग के लिए बड़ी समस्या बनती नजर आ रही है। वहीं आलम यह है कि नगर निगम से लेकर स्वास्थ्य विभाग तक इन प्रकरणों में एक बार भी भौतिक परीक्षण की जहमत नहीं उठा रहा है। जिसके चलते यह सभी संक्रमित अब लाखों लोगों के लिए खतरा बनते जा रहे हैं।

LIVE TV