लखनऊ का एक ऐसा राज जिसको जानकर घूम जायेगा आपका दिमाग, जानने के लिए पढ़ें पूरी खबर…

भारत में अलग-अलग धर्म और सम्प्रदाय से जुड़े लोग एक साथ मिलकर रहते हैं। सभी अपने-अपने धर्मानुसार नियमों का पालन करते हैं।

इस वजह से भारत में कई सभ्यताओं और संस्कृतियों की झलक देखने को मिलती हैं। इसी वजह से यहां हर राह पर आपको विभिन्नता देखने को मिलती हैं।

हर जगह की अपनी विशेषता हैं और इन्हीं खूबियों के चलते वे दुनिया भर में मशहूर हैं, लेकिन बात अगर उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के बारे में करें तो यह देश का एक ऐसा शहर है जो अपनी तहजीब और नवाबी शान की वजह से दुनिया भर में मशहूर है।

लखनऊ

यहां नवाबी समय की कई सारी ऐसी इमारतें देखने को मिलती हैं जिसे देखने के लिए न केवल देश भर से बल्कि विदेशों से भी पर्यटकों का यहां आना लगा रहता हैं।

आज हम लखनऊ के एक ऐसे राज के बारे में आपको बताने जा रहे हैं जिसके बारे में आपने इससे पहले कभी नहीं सुना होगा। यह एक ऐसी बात है जिसके बारे में जानकर आप हैरान हो जाएंगे।

सबसे पहले बात करते है अमरीका के बारे में। बता दें, अमरीका के पेंसिल्वेनिया में डॉऊफिन काउंटी नाम का जगह है। इस स्थान पर एक छोटा सा असंगठित समुदाय है जिसे लखनऊ के नाम से जाना जाता है।

अमरीका के जैसे ही ऑस्ट्रेलिया के न्यू साउथ वेल्स में भी एक ऐसी जगह है जिसका नाम लखनऊ है।

अब फ्री में घर ले आयें निसान की ये कार, खूबियाँ जानकर आप हो जायेंगे हैरान…

न केवल न्यू साउथ वेल्स बल्कि ऑस्ट्रेलिया के पूर्वी गिप्स्लैंड क्षेत्र में भी एक जगह है जिसे भी लखनऊ के नाम से जाना जाता है। साल 2016 की मतगणना के अनुसार यहां के लखनऊ की आबादी 1254 है।

अब जरा बात करते है स्कॉटलैंड के बारे में तो यहां के मोनिफाइथ और बैरी के बीच ए 9 30 सड़क पर एक ऐसा इलाका है जिसे लखनऊ के नाम से जाना जाता है।

कनाडा के ब्रूस काउंटी, ओन्टारियो में एक ऐसी समुदाय है जो लखनऊ के नाम से मशहूर है।

इन सारी बातों से पता चलता है कि लखनऊ न केवल भारत की शान है बल्कि दुनिया के विभिन्न देशों में भी यह काफी मशहूर है।

 

LIVE TV