अब फ्री में घर ले आयें निसान की ये कार, खूबियाँ जानकर आप हो जायेंगे हैरान…
निसान इंडिया ने भारत में अपनी 5 सीटर कार किक्स को लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने कार को पेट्रोल और डीजल दोनों वर्जन में उपलब्ध कराया गया है।
किक्स ने पहले 10,000 ग्राहकों को तोहफा देते हुए 3 साल की वारंटी, 30,000 किमी तक का मेंटनेंस पैकेज और बिना अतिरिक्त लागत के 24×7 रोड साइड असिस्ट दिया है। जिसे 5 साल तक बढ़ाया भी जा सकता है।
इसके अलावा किक्स के इंटेलिजेंस चॉइस ऑफ ओनरशिप ’पैकेज के तहत ग्राहक को निसान KICKS को शून्य डाउन पेमेंट के साथ चलाने की अनुमति देता है। जिसका ग्राहक महीने पर किश्तों में भुगतान कर सकते हैं।
निसान किक्स के डायमेंशन की बात करें तो इसकी लबाई 4,384mm, चौड़ाई 1,813mm चौड़ी और ऊंचाई 1,656mm है।
वहीं इस कार व्हीलबेस 2,673mm है। और इसका ग्राउंड क्लियरेंस 210 एमएम है।
इंटीरियर की बात करें, तो निसान किक्स में चारों तरफ कैमरे दिए गए हैं, जिसका 360 डिग्री व्यू डैशबोर्ड पर लगी 8 इंच के टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम पर देखा जा सकता है।
किक्स में स्मार्टवॉच और एंड्रॉयड ऑटो और एपल कार प्ले कनेक्टिविटी के साथ 8 इंच का इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है।
रफ़्तार के दीवानों को KTM का नया तोहफा, लांच हुई KTM RC 200….
किक्स में डुयल एयरबैग, एबीएस, ईबीडी, ऑटो एसी ब्रेक असिस्ट जैसे कई सेफ्टी फीचर मिलते हैं।
इसके अलावा रेन सेंसिग वाइपर, इंटेलिजेंट टैरेस कंट्रोल, क्रूज कंट्रोल, ऑटो हैडलैंप्स 400 लीटर का बूट स्पेस, कूल्ड इलुमिनेटेड ग्लोव बॉक्स आदि फीचर्स भी दिए गए हैं।