लखनऊवासियों को एलडीए देगा जल्द ये खुशखबरी, सिर्फ इतनी सी कीमत पर मिलेगा आशियाना

लखनऊ इंप्रूवमेंट ट्रस्ट (अब लखनऊ विकास प्राधिकरण) की  ऐशबाग इंडस्ट्रियल योजना में अब एलडीए आवासीय प्रोजेक्ट विकसित करेगा। यहां प्राधिकरण 30 लाख रुपये तक के करीब 3500 फ्लैट बनाएगा। एलडीए वीसी प्रभु एन सिंह के आदेश पर शुरू हुई कवायद में दो तरह के फ्लैट ऐशबाग में बनाए जाएंगे।

लखनऊवासियों को एलडीए

इसमें एचआईजी (25 से 30 लाख रुपये कीमत) और एमआईजी (15 से 25 लाख रुपये की कीमत) वर्ग के फ्लैट होंगे। यह कदम एलडीए ने 40 लाख रुपये से अधिक की कीमत वाले फ्लैटों को ग्राहक नहीं मिल पाने की वजह से उठाया है।

प्राधिकरण  अप्रैल में पहला प्रोजेक्ट लॉन्च कर देगा। इसके लिए भदेवां स्थित करीब 10 एकड़ जमीन के लैंडयूज को बदलने के लिए अनुमति भी बोर्ड से मिल गई है। फरवरी तक इसकी प्रक्रिया पूरी कर बोर्ड को सूचना दे दी जाएगी।

झूठा साबित हुआ सरकारों का दावा, पानी के लिए अपने आप को बेच रहे लोग
2 बीएचके और 2बीएचके प्लस स्टडी फ्लैट बनेंगे
एलडीए के मुख्य अभियंता इंदुशेखर सिंह का कहना है कि यहां 10 मंजिला ऊंचे अपार्टमेंट बनाए जाएंगे। इनमें 2बीएचके और 2बीएचके प्लस स्टडी फ्लैटों को बनाया जाएगा। इससे मध्यम और निम्न मध्यम वर्ग की जरूरत को पूरी किया जा सकेगा। सुपर एरिया के आधार पर कीमत तय होगी।

निर्माण शुरू होने के बाद आवंटन
फ्लैटों के लिए एलडीए पंजीकरण तभी खोलेगा, जब निर्माण शुरू हो जाएगा। ऐसा समय पर प्रोजेक्ट शुरू करने के लिए किया गया है।

आखिर क्यों सुभाष चंद्र बोस को ‘फासीवादी’ की दी गई उपाधि, क्या इसके पीछे थी कोई राजनीतिक चाल!

खाली कराई जा रहीं ट्रस्ट की जमीनें 
फ्लैटों के लिए एलडीए ट्रस्ट की जमीनों को खाली करा रहा है। अब तक चार बड़ी जमीनों को अपने कब्जे में ले चुका है। एलडीए जिन जमीनों को कब्जे में ले रहा है, उन पर ही निर्माण शुरू होंगे। योजना है कि पांच साल में 30 लाख तक की कीमत केे करीब 3500 फ्लैट यहां बनाए जाएं।

शहर के अंदर मौजूद ऐशबाग की जमीन काफी संभावनाओं वाली है। यहां आवासीय अपार्टमेंट बनाने की योजना है। लखनऊ की जरूरत को देखते हुए 30 लाख रुपये से कम के 2बीएचके और 2बीएचके प्लस स्टडी वाले फ्लैट बनाए जाएंगे। नौकरीपेशा मध्यम वर्ग के लिए यही जरूरत है

LIVE TV