लंदन मैराथन में दौड़ेंगे 16 सांसद

लंदन मैराथनलंदन। ब्रिटिश संसद के कम से कम 16 सदस्य इस वर्ष के लंदन मैराथन में भाग लेंगे। आयोजकों ने बुधवार को कहा कि इसके साथ ही सांसदों की प्रविष्टियों के मामले में सभी पिछले रिकॉर्ड टूट गए हैं। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, आयोजकों ने कहा कि वर्ष 2014 में इसमें नौ सांसद शामिल हुए थे।

इन 16 सांसदों में तीन महिला सांसद शामिल हैं, जो कि अपने आप में रिकॉर्ड है। तीन महिला सांसदों में स्कॉटिश नेशनल पार्टी की सांसद हन्ना बर्डेल भी हैं, जो मैराथन में हिस्सा लेने वाली एसएनपी की पहली सदस्य हैं।

वर्ष 1981 से अबतक कुल 70 सांसद लंदन मैराथन में दौड़ चुके हैं।

मैथ्यू पेरिस सांसद के रूप में सबसे तेज दौड़ने का रिकॉर्ड बना चुके हैं। वह पांच लंदन मैराथन में (1981-85) सबसे तेज धावक रहे हैं, और उनके बाद डौग हेंडरसन का स्थान रहा है।

LIVE TV