अमेरिका विकृत राष्ट्रवाद के दौर से गुजर रहा है : रॉबर्ट डी नीरो

मराकेश। अमेरिकी अभिनेता रॉबर्ट डी नीरो ने राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का नाम लिए बगैर अमेरिकी प्रशासन पर निशाना साधा है। उन्हें यहां मराकेश फिल्म महोत्सव में मानद पुरस्कार से सम्मानित किया गया।

रॉबर्ट डी नीरो

डी नीरो मार्टिन स्कोरसेसे से सम्मान ग्रहण करने के दौरान भावुक हो गए, जिन्हें उन्होंने अपना दोस्त, आजीवन सहयोगी और जिंदगी के सबसे बड़े आशीर्वाद में से एक बताया।

ऑस्कर विजोता ने कहा, “अफसोस की बात है कि मेरे देश में हम राष्ट्रवाद के विकृत दौर से गुजर रहे हैं। यह वो राष्ट्रवाद नहीं है जहां हम अपनी विविध आबादी की गुणवत्ता और चरित्र का जश्न मनाते है।

जी20 सम्मेलन : बहुपक्षीय व्यापार प्रणाली, डब्ल्यूटीओ में सुधार पर बनी सहमति

बल्कि द्वेषपूर्ण राष्ट्रवाद है जिसमें ‘अमेरिका फर्स्ट’ (अमेरिका पहले) के बैनर तले लालच, विदेशी लोगों को नापसंद करना और स्वार्थ निहित है।”

डी नीरो ने कहा कि कला सीमाओं को नहीं जानती, कला विविधता, मौलिकता और विचारों का जश्न मनाती है। उन्होंने कहा कि हम यहां 29 देशों की फिल्मों का लुत्फ ले रहे हैं। हम फिल्मों के प्रति हमारे प्यार और हमारी आम मानवता के प्रति एकजुट हैं।

LIVE TV